Saturday, Oct 5 2024 | Time 00:19 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन बनी DGAFMS की पहली महिला महानिदेशक, कई महत्वपूर्ण पदों पर दे चुकी हैं अपनी सेवा

सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन बनी DGAFMS की पहली महिला महानिदेशक, कई महत्वपूर्ण पदों पर दे चुकी हैं अपनी सेवा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन को मंगलवार को सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (DGAFMS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है, जिससे वह यह पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं. 46वें DGAFMS के रूप में पद संभालने से पहले, वाइस एडमिरल सरीन ने नौसेना में चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक, वायु सेना में चिकित्सा सेवाओं के महानिदेशक, साथ ही पुणे में सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय (AFMC) के निदेशक और कमांडेंट के रूप में पद संभाले थे. 

 

सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं में सेवा करने का दुर्लभ गौरव प्राप्त 

AFMC, पुणे के पूर्व छात्र, वाइस एडमिरल सरीन को दिसंबर 1985 में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में नियुक्त किया गया था. वह AFMC, पुणे से रेडियोडायग्नोसिस में MD और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से रेडिएशन ऑन्कोलॉजी में डिप्लोमेट नेशनल बोर्ड हैं, अपने 38 साल के करियर में, फ्लैग ऑफिसर ने कई अकादमिक और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिसमें आर्मी हॉस्पिटल (आर एंड आर) और कमांड हॉस्पिटल (दक्षिणी कमान)/एएफएमसी पुणे में प्रोफेसर और रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के प्रमुख, आईएनएचएस अश्विनी में कमांडिंग ऑफिसर, साथ ही भारतीय नौसेना के दक्षिणी और पश्चिमी नौसेना कमान में कमांड मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं. फ्लैग ऑफिसर को भारतीय सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं में सेवा करने का दुर्लभ गौरव प्राप्त था, उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट से लेकर कैप्टन, भारतीय नौसेना में सर्जन लेफ्टिनेंट से लेकर सर्जन वाइस एडमिरल और भारतीय वायु सेना में एयर मार्शल के रूप में कार्य किया. 

 

2021 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित 

रोगी देखभाल के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए, वाइस एडमिरल सरीन को 2024 में अति विशिष्ट सेवा पदक और 2021 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया. उन्हें उनकी विशिष्ट सेवा के लिए 2017 में चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन, 2001 में चीफ ऑफ नेवल स्टाफ कमेंडेशन और 2013 में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ कमेंडेशन से भी सम्मानित किया गया था. हाल ही में, फ्लैग ऑफिसर को मेडिकल पेशेवरों के लिए सुरक्षित कार्य स्थितियों और प्रोटोकॉल तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया था. डीजीएएफएमएस सशस्त्र बलों से संबंधित समग्र चिकित्सा नीति मामलों के लिए सीधे रक्षा मंत्रालय के प्रति उत्तरदायी है.

 


 
अधिक खबरें
सावरकर पर आपत्तिजनक बयान के मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट का समन, 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 8:20 PM

पुणे की एक अदालत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में समन जारी किया है. ये मामला वीर सावरकर के पौत्र के परिवार ने दर्ज कराया था. सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर ने आरोप लगाया है कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा के दौरान वीर सावरकर का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. उनके इन बयानों से सावरकर परिवार की मानहानि हुई है. इसी मामले में अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:22 PM

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. बता दें कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. ये बैठक 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:04 PM

नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है.

बेंगलुरू के तीन कॉलेजों को एक साथ बम से उड़ाने की मिली धमकी
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:39 AM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बेंगलुरु के तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने से पूरा हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कॉलेजों को बम से उड़ाने की यह धमकी शुक्रवार को मिली. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद तीनों कॉलेजों को खाली करा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी से अब तक यही पता चला है.

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक और शराब का पीते है मिक्स कॉम्बिनेशन? जानें इससे कैसा असर होगा आपके शरीर पर
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:34 PM

शराब के साथ नमकीन खाना हर किसी को पसंद हैं इतना ही नहीं अक्सर हम सबने लोगों को शराब में कोल्ड ड्रिंक, सोडा और ऐसे कई पीने वाले दूसरे पदार्थ मिलकर पीते हुए देखा होगा पर क्या आप जानते है कि ऐसी चीजो से आपके शरीर पर कैसा असर पड़ सकता हैं.