न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पॉक्सो की विशेष कोर्ट ने 5 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी सुनील मछुआ को दोषी करार दिया है. 29 जुलाई को उसे सजा सुनाई जाएगी. मामला 23 जनवरी 2020 का है. जघन्य अपराध की घटना को अंजाम देने वाला सुनील मछुआ किसी बात को लेकर अपने घरवालों से झगड़ा कर दौउली लेकर घर से निकला था और मृतक मासूम के माता पिता को मारने के लिए रात 10 बजे उनके घर पहुंचा था. जिसके डर से मासूम के माता पिता सो रहे अपने दो बच्चों को छोड़ पड़ोसी से मदद मांगने पहुंचे थे.
उसी दौरान आरोपी ने 5 वर्षीय मासूम बच्ची को अपने साथ कुछ दूर ले जाकर दुष्कर्म किया और मासूम को एक कुंआ में फेंक दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने लगा था, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ा था. घटना की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया था. घटना को लेकर अक्रोशित ग्रामीणों ने रांची टाटा मार्ग को जाम कर दिया था. हत्यारे को फांसी की सजा देने और मृतक मासूम के परिजन को मुआवजा के साथ सुरक्षा देने की मांग की गई थी.