अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: तमाड़ प्रखंड के मानकिडीह गांव निवासी एवं सिंबायोसिस पब्लिक स्कूल के छात्र सुजीत कुमार मुंडा ने झारखंड राज्य प्रशासनिक सेवा की प्रतियोगिता परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 315वां स्थान प्राप्त किया है.
सुजीत की इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई है.
विद्यालय की प्राचार्या तराना बेगम ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि “सुजीत की सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है, सभी छात्रों को उनसे सीख लेकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए.” सुजीत की इस उपलब्धि से क्षेत्र में भी गर्व का माहौल है और उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं.