न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड हाईकोर्ट ने जिला जज रैंक के कई न्यायिक अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापन की अधिसूचना जारी की है. आदेश के अनुसार, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने नए पदों पर योगदान योगदान दें. जारी सूची के अनुसार, पाकुड़ सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट के जज के पद पर कार्यरत सुधांशु कुमार शशि को दुमका सिविल कोर्ट का नया प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही गढ़वा सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल फैमिली कोर्ट के जज के रूप में कार्यरत कौशल किशोर झा को गढ़वा सिविल कोर्ट का प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज बनाया गया है. वहीं, जमशेदपुर लेबर कोर्ट में सेवारत तौफीकुल हसन को रामगढ़ सिविल कोर्ट के प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
हाईकोर्ट द्वारा जारी इस अधिसूचना में जिला जज रैंक के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. न्यायिक प्रशासन में इस फेरबदल को न्यायिक प्रक्रिया के संचालन को और अधिक सुचारू एवं प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है.
देखें लिस्ट