बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: लगातार बारिश से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित हो गया है, वहां चांडिल प्रखण्ड के छुटु लाल महतो का मिट्टी का मकान ध्वस्त हो गया. मकान ध्वस्त होने के समय छुटु लाल महतो, उनके पत्नी घर के अंदर थे, किसी तरह जान बचाकर भागे. घर के अंदर रखा सामान मिट्टी में दबग गया. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में हर सड़क में पानी बह रहा है. अधिक पानी के कारण ईचागढ़, पातकुम, लोपसोडीह, बरुभातु, दुलमी, ओड़िया, लावा के विस्थापितों को काफी दिक्कत हो रही है. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रही है.