पारस यादव/न्यूज 11 भारत
गारू/डेस्क: गारू प्रखंड के समाजिक कार्यकर्ता पत्रकार पारस यादव के बारेसाँढ़ स्थित घर में एक जहरीला रसेल वाइपर घुस आया. खतरे का आभास होते ही पारस यादव ने तत्काल इसकी सूचना प्रभारी वनपाल परमजीत तिवारी को दी.सूचना मिलते ही परमजीत तिवारी के नेतृत्व में वन विभाग की त्वरित कार्रवाई दल मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया.रेस्क्यू अभियान में दल के सदस्य अखिलेश यादव, जुवेल मिंज, विकास प्रसाद, लक्ष्मण यादव, मुखराज यादव, ट्रेकर आनंद यादव और ग्रामीण पवन कुमार सक्रिय रहे.
स्थानीय लोगो ने कहा कि यह टीम इससे पहले भी कई बार विभिन्न प्रजातियों के सांपों का सफल रेस्क्यू कर चुकी है.
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार ने कहा कि टीम पहले भी कई बार ऐसे जोखिम भरे रेस्क्यू अभियान को अंजाम देकर लोगों और वन्यजीवों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित कर चुकी है.
पत्रकार पारस यादव ने पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वन्यजीव संरक्षण में उनके योगदान को सराहा.