न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ITl इंस्ट्रक्टर प्रतियोगिता परीक्षा अब तक जारी नहीं करने को लेकर आक्रोशित छात्र सड़क पर उतरे और कचहरी से लेकर फिरायालाल चौक तक हाथों में तिरंगा झंडा लिए सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च किया. छात्रों ने जेएसएससी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
छात्रों का कहना है कि जेएसएससी ने हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. छात्रों ने कहा कि सरकार हमारे साथ कोई वार्ता तक नहीं करती है. हम घर छोड़कर अपना हक मांग रहे हैं, पर सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. छात्रों ने कहा कि आज हम आत्मदाह कर लेंगे. हमारे पास अब कोई विकल्प नहीं है, हमारा भविष्य अंधकार में है.