Sunday, Aug 31 2025 | Time 06:58 Hrs(IST)
  • रांची में जीएसटी सुपरीटेंडेंट पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज
झारखंड


बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं

 अमित दत्ता /न्यूज 11 भारत

बुंडू/डेस्क: प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. उन्होंने अमानत अली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि इतने लंबी आयु तक समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहना एक मिसाल है. इस दौरान अमानत अली ने स्वयं जन्मदिन का केक भी काटा, जिसे देखकर उपस्थित छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया.

अपने संबोधन में राज्यमंत्री ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिस दिन देश की 140 करोड़ जनता स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने लगेगी, उस दिन भारत को विकसित राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक सकता.

इस अवसर पर राज्यमंत्री संजय सेठ ने कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं. साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह को और भी आकर्षक बना दिया.

इधर देर शाम कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी बुंडू पहुंचे. उन्होंने अमानत अली अंसारी से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने उनके दीर्घ जीवन और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान की सराहना की. प्रदेश अध्यक्ष ने अमानत अली के साथ काफी देर तक बातचीत की और कहा कि उनकी जीवन यात्रा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है.

कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य अली अल अराफात,स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, कॉलेज परिवार और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे. समारोह का समापन अतिथियों को सम्मानित कर और आशीर्वचन के साथ किया गया.

यह भी पढ़ें: मोहम्मदगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोरी की शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार

अधिक खबरें
भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान वाइचुंग भूटिया ने CM हेमंत सोरेन से की शिष्टाचार मुलाकात, खेल के विकास को लेकर हुई चर्चा
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:44 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त खिलाड़ी वाइचुंग भूटिया ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान दोनों के बीच झारखंड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास, खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा खेल अवसंरचना को मजबूत बनाने संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई.

दो दिवसीय असम दौरे पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की,
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:35 PM

राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दो दिवसीय असम दौरे पर है. शनिवार को असम के डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के साथ अतिथिशाला पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारियों और आदिवासी विमेंस एसोसिएशन ऑफ असम के द्वारा पारंपरिक तरीके से मंत्री का स्वागत किया गया. इस स्वागत और आदिवासी समाज के स्नेह से कृषि मंत्री काफी अभिभूत नजर आई.

बढ़ती किडनी बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा फैसला, राज्य में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:23 PM

राज्य में बढ़ती किडनी की बीमारी को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बड़ा फैसला किया है. डॉ. इरफान अंसारी ने घोषणा की है कि राज्य में 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनेगा. ये झारखंड वासियों के लिए एक बड़ी सौगात होगी.

कांग्रेस पार्टी ने देश की मर्यादा तार-तार कर दिया : कमलेश कुमारसिंह
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 10:06 PM

पूर्व मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार सिंह ने दरभंगा के अतरबेल में आयोजित रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने की कड़ी निंदा की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन दलों के नेताओं से शालीन

बुंडू के अमानत अली इंटर कॉलेज के संस्थापक के 103वें जन्मदिन पर संजय सेठ और केशव महतो कमलेश ने दी शुभकामनाएं
अगस्त 30, 2025 | 30 Aug 2025 | 9:55 PM

प्रखंड क्षेत्र में स्थित अमानत अली इंटर कॉलेज में शनिवार को कॉलेज स्थापना दिवस सह संस्थापक 103 वर्षीय अमानत अली अंसारी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया,