Saturday, Oct 5 2024 | Time 00:11 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे

सबसे हेल्दी फूड में से एक है मछली, जानिए क्या हैं इसके 5 जबरदस्त फायदे

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्क: दुनिया में मछली को सबसे हेल्दी फूड में से एक माना जाता है, जिसमें कई पोषक तत्व होते हैं. यह उच्च गुणवत्ता वाले प्रोटीन के साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन-डी, विटामिन-B2, आयरन, जिंक, आयोडीन, मैग्नीशियम और पौटेशियम जैसे स्वस्थ वसा भी प्रदान करती है. मछली के सेवन से हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है और डिप्रेशन तथा टाइप-1 डायबिटीज का खतरा भी कम होता है. अमेरिका हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, मछली का सेवन हफ्ते में कम से कम दो बार करना चाहिए और इसे अपनी हेल्दी डाइट में शामिल करना आवश्यक है.

 

आइए जानते हैं मछली खाने के अन्य फायदे:

 

1. मस्तिष्क के लिए लाभदायक

रिसर्च के अनुसार, मछली में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो मस्तिष्क के लिए फायदेमंद है. यह बूढ़े लोगों में डिमेंशिया जैसी भूलने की बीमारियों को दूर रखने में मदद करती है. प्रेग्नेंसी के दौरान मछली खाना भी बच्चे के मस्तिष्क के विकास के लिए लाभकारी होता है.

 

2. तनाव को कम करती है

मछली का सेवन शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है. कई अध्ययन बताते हैं कि जो लोग नियमित रूप से मछली खाते हैं, उन्हें मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होती हैं. इसके अलावा, मछली तनाव और एंग्जाइटी को भी कम करने में मदद करती है.

 

3. हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद

दिल की बीमारियों के मरीजों के लिए मछली बेहद लाभकारी होती है. इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड दिल को मजबूत बनाता है और ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कम करता है.

 

4. अस्थमा से सुरक्षा

अध्ययन बताते हैं कि मछली में एन-3 ऑयल होता है, जो अस्थमा के जोखिम को कम करता है. यह क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) और सूजन संबंधी आंतों की बीमारियों जैसे डायरिया और त्वचा की एलर्जी के लिए भी फायदेमंद है.

 

5. आंखों की रोशनी के लिए लाभकारी

विशेषज्ञों के अनुसार, मछली में पाए जाने वाले ओमेगा-3 फैटी एसिड आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. WebMD के मुताबिक, आंखों के रेटिना को डीएचए (DHA) और ईपीए (EPA) जैसे दो प्रकार के ओमेगा-3 फैटी एसिड की आवश्यकता होती है, जो साल्मन, टूना और ट्राउट जैसी मछलियों में मौजूद होते हैं. इन सभी फायदों के साथ, मछली को अपने आहार में शामिल करना एक स्वस्थ विकल्प है.

 


 

 
अधिक खबरें
सावरकर पर आपत्तिजनक बयान के मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट का समन, 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 8:20 PM

पुणे की एक अदालत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को मानहानि के मामले में समन जारी किया है. ये मामला वीर सावरकर के पौत्र के परिवार ने दर्ज कराया था. सावरकर के पौत्र सत्यकी सावरकर ने आरोप लगाया है कि इस साल की शुरुआत में राहुल गांधी ने यूनाइटेड किंगडम (UK) की यात्रा के दौरान वीर सावरकर का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. उनके इन बयानों से सावरकर परिवार की मानहानि हुई है. इसी मामले में अदालत ने राहुल गांधी को 23 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है.

पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, SCO शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:22 PM

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की. बता दें कि इस बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है. ये बैठक 15 व 16 अक्टूबर को आयोजित होगी.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: नवरात्रि मेला के अवसर पर मैहर स्टेशन पर 05 जोड़ी ट्रेनों का होगा अस्थायी ठहराव
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 6:04 PM

नवरात्रि मेला के अवसर पर रेलवे प्रशासन द्वारा श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का 05 मिनट का अस्थाई ठहराव मैहर स्टेशन पर प्रदान किया गया है.

बेंगलुरू के तीन कॉलेजों को एक साथ बम से उड़ाने की मिली धमकी
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:39 AM

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बेंगलुरु के तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने से पूरा हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कॉलेजों को बम से उड़ाने की यह धमकी शुक्रवार को मिली. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई. धमकी भरा ईमेल मिलने के तुरंत बाद तीनों कॉलेजों को खाली करा लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी से अब तक यही पता चला है.

क्या आप भी कोल्ड ड्रिंक और शराब का पीते है मिक्स कॉम्बिनेशन? जानें इससे कैसा असर होगा आपके शरीर पर
अक्तूबर 04, 2024 | 04 Oct 2024 | 4:34 PM

शराब के साथ नमकीन खाना हर किसी को पसंद हैं इतना ही नहीं अक्सर हम सबने लोगों को शराब में कोल्ड ड्रिंक, सोडा और ऐसे कई पीने वाले दूसरे पदार्थ मिलकर पीते हुए देखा होगा पर क्या आप जानते है कि ऐसी चीजो से आपके शरीर पर कैसा असर पड़ सकता हैं.