न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोविड की जांच के लिए तीन संदिग्ध मरीजों का सैंपल लिया गया, जिसमें एक 60 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह मरीज फिलहाल रिम्स के न्यू ट्रॉमा सेंटर एंड सेंट्रल इमरजेंसी में भर्ती हैं और उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. मनोज कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कोविड के नए वेरिएंट को देखते हुए अब एक बार फिर कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे मरीज जिनमें कोरोना जैसे लक्षण दिख रहे हैं, उनकी तुरंत जांच की जा रही है. वहीं, रिम्स के डॉक्टर अजय ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को सीने में दर्द, सांस लेने में दिक्कत या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों, तो उन्हें जल्द से जल्द कोविड जांच करानी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों से अपील की गई है कि भीड़भाड़ से बचें, मास्क का उपयोग करें और सावधानी बरतें. संक्रमण से बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है.