Friday, Jul 4 2025 | Time 07:08 Hrs(IST)
देश-विदेश


नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर' सम्मान

खिलाड़ियों ने वैश्विक स्तर पर झारखंड को दिलाई है अलग पहचान : संजय सेठ
नई दिल्ली में आयोजित हुआ 'स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर' सम्मान

न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क
: नई दिल्ली में स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द ईयर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.  यह आयोजन बीबीसी समूह के द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर की राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इस सम्मान समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सबसे कम उम्र की पैराओलंपिक खिलाड़ी तीरंदाज शीतल देवी को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया, जबकि मनु भाकर को प्लेयर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया.



तीरंदाज शीतल देवी को रक्षा राज्य मंत्री ने गोद लेने की घोषणा की


 शीतल देवी दिव्यांग हैं और पैरों से तीरंदाजी करती हैं. रक्षा राज्य मंत्री ने सम्मान के उपरांत तीरंदाज शीतल देवी को गोद लेने की भी घोषणा की.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि हमारी बेटियों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे समारोह का आयोजन प्रशंसनीय है. इससे हमारी बेटियों का मनोबल निश्चित तौर पर बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि मैं झारखंड से आता हूँ, जो खेल की दुनिया में अलग पहचान रखता है. महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता तो ऐसी है कि विदेशों में भी उनके प्रशंसक मिल जाते हैं. झारखंड से आने वाली बेटियों ने खेल की दुनिया में काफ़ी नाम रोशन किया है. महिला हॉकी से लेकर तीरंदाज़ी तक में झारखंड की बेटियों ने काफ़ी शानदार खेल दिखाया है. फुटबॉल में भी कम उम्र से बेटियां अच्छा कर रही हैं. अंडर 17 फुटबॉल टीम में आधी टीम झारखंड की रही है. अब वे नेशनल टीम तक पहुँच रही हैं। इसके अलावा खोखों और लॉन बॉल जैसे खेल भी झारखंड की लड़कियाँ अंतरराष्ट्रीय इवेंट में मेडल जीत कर ला रही हैं. असुंता लकड़ा, रीना कुमारी, दीपिका कुमारी, लवली चौबे, सुमराय टेटे, सलीमा टेटे, अरुणा मिश्रा, पूर्णिमा महतो, सपना कुमारी, प्रियंका केरकेट्टा सहित कई बेटियों ने भारत को कई मेडल लाकर दिए. समाज की बेटियों के लिए यह सभी बेटियों प्रेरणा बनी है. 



खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध है मोदी सरकार


सेठ ने कहा कि जिस विकसित भारत की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं, उस विकसित भारत का स्वप्न इन खिलाड़ी बेटियों के सहयोग से भी पूरा होगा. इसके लिए हमारी सरकार लगातार ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देती आयी है, जिसमें बेटियों को सबल बनाने पर ज़ोर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद खेल को बढ़ाने को लेकर गंभीर है. खिलाड़ियों का प्रोत्साहन हो. उनका उत्साहवर्धन हो. खिलाड़ी अपने क्षेत्र में अच्छा करें, इस दिशा में हर तरह के प्रशिक्षण और संसाधन मुहैया कराई जा रहे हैं. बेटी पढ़ाओ, बेटी बढ़ाओ से लेकर खेलो इंडिया तक की नीतियों में इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री हमेशा इस पहलू को लेकर देशवासियों को राह दिखाते हैं.


सेठ ने कहा कि झारखंड जैसे राज्य से हमारी बेटियों की उपलब्धियां बेमिसाल हैं. उनकी उपलब्धियां ने पूरे दुनिया में झारखंड और भारत का मस्तक ऊंचा किया है. भारतीय विमेंस हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. सेठ ने कहा कि मैं झारखंड की बेटियों से ही नहीं बल्कि देश भर की बेटियों को कहूंगा कि तुम आगे बढ़ो, हमारी सरकार सारी सुविधाएँ मुहैया कराएँगी और ऐसे तमाम पुरस्कार तुम्हारी झोली में होंगे. इस कार्यक्रम में भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरी कॉम, क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन, सचिन पायलट, राजीव शुक्ला, सुधांशु मित्तल की गरिमामई में उपस्थिति रही.

अधिक खबरें
थाईलैंड की निलंबित पीएम पैटोंगटार्न शिनावात्रा की सियासी चाल, नए कैबिनेट में संस्कृति मंत्री के रूप में ली शपथ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 5:08 PM

थाईलैंड की निलंबित प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. गुरुवार को नए कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने संस्कृति मंत्री के तौर पर शपथ ली, हालांकि प्रधानमंत्री पद गंवाने के बावजूद वह सत्ता की राजनीति में सक्रिय बनी हुई हैं. पैटोंगटार्न, जिन्हें मंगलवार को प्रधानमंत्री पद से निलंबित कर दिया गया था, को अब थाई राजा ने संस्कृति मंत्री के पद पर नियुक्त किया है. यह पद थाईलैंड में सम्मानजनक तो है, लेकिन सीमित अधिकारों वाला है और इसमें रक्षा या विदेश नीति जैसे बड़े निर्णय नहीं होते.

बागेश्वर धाम में हादसा: धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से एक दिन पहले टीन शेड गिरने से एक श्रद्धालु की मौत, आठ घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:37 PM

बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक दुखद हादसा हुआ है. टीन शेड गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं.

दिल्ली: नौकर ने डांट से नाराज़ होकर की महिला और बेटे की हत्या, घर के बाहर से बंद मिला दरवाज़ा
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 4:07 PM

दिल्ली के लाजपत नगर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. बुधवार सुबह 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष की घर के अंदर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. रुचिका का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में खून से लथपथ मिला. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि घर का दरवाज़ा बाहर से बंद था.

अनाया बांगर का जेंडर ट्रांजिशन! पिता संजय बांगर की बेटी ने सर्जरी के सफर में बयां की अपनी तकलीफ
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 2:18 PM

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर आज अपने साहसिक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले जिनकी पहचान आर्यन के तौर पर थी, वे अब अनाया बन चुकी हैं. अनाया एक ट्रांसजेंडर महिला है और इंग्लैंड से लौटने के बाद उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन की सच्चाई सबके सामने रखी.

बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा! जन्मदिन से पहले मची अफरा-तफरी, टेंट गिरने से श्रद्धालु की मौत, कई घायल
जुलाई 03, 2025 | 03 Jul 2025 | 12:40 PM

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले दर्शन के लिए जुटे श्रद्धालुओं पर अचानक टेंट गिर गया, जिससे अयोध्या से आए एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई और 3 से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.