संतोष श्रीवास्तव /News 11भारत
पलामू /डेस्क: झारखंड मे खेल प्रशिक्षक के रुप मे ख्याति प्राप्त डा0 अज्जो हसन सिद्दीकी का रेहला थाना के अवास से लापता हुए एक माह हो गया. पिछले 14 जुन से लापता है, पलामू एस पी रिशमा रमेशन को संज्ञान में रहने के बावजूद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिलना, पुलिस के कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खडा करता है. राजा मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी से जुड़े खेल प्रशिक्षको ने आरक्षी अधीक्षक को लिखीत आवेदन किया है.
डा. अज्जो हसन सिद्दीकी रेहला के जिस मदरसा मे रहते थे उसका मौलाना को कहना है कि कुछ दिन पुर्व गढ़वा मे भी एक प्रशिक्षक के द्वारा मार पीट की गई है जिसका मुकदमा भी गढवा थाना मे दर्ज है. 14 जुन से लापता होने के बाद उनका मोबाइल चल रहा था. खेलो झारखंड खेलो इंडिया नामक वार्टशाप से एक सप्ताह बाद उनका नम्बर लेफ्ट हो गए. वृहस्पति वार को डा. अज्जो के छात्र छात्राओं ने जब रेहला थाना मे दर्जनों बच्चो ने आवेदन देने गय तो थाना के मुन्सी जी तिवारी जी ने डाट कर भगा दिया. आवेदन देने वाले छात्र छात्राओं प्रिंसी कुमारी प्रियंका कुमारी खुशबु कुमारी पुष्पा कुमारी खुशी कुमारी नेहा कुमारी रानी कुमारी शिवानी कुमारी तमन्ना खातुन आनन्द कुमार शनि कुमार अविनाश कुमार पंकज कुमार ने हस्ताक्षर युक्त बिश्रामपुर पांडु व रेहला के बच्चे शामिल थे.
एक सप्ताह के अन्दर पुलिस पता लगाने में अक्षम रहती है तो झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा, मेदनीराय तीरंदाज एकेडमी व सभी खेल प्रशिक्षक व खेल प्रेमी व सैकड़ों प्रशिक्षित छात्र छात्राओं आन्दोलन का रूख अख्तियार कर उपायुक्त पलामू के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी महोदय नौशाद आलम से मुलाक़ात कर संज्ञान में देगी.