न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: राजधानी पटना में अपराधी बेकाबू हो गए हैं. जिन्हें न तो पुलिस का खौफ है, और न ही कानून की चिंता हैं. पिछले 4 दिनों में हत्या की 3 बड़ी घटनाएं घट चुकी हैं. तो वहीं फायरिंग की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा हैं. वीडियो में एक युवक 5 राउंड गोली चलाता हैं. काली टी-शर्ट पहने युवक कई राउंड फायरिंग करता हैं. गोली लगने से मैकेनिक घायल हो जाता हैं.
जानकारी दी जा रही है कि गौरीचक थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने गाड़ी मिस्त्री को गोली मार दी. घटना सोहगी मोड़ के पास की बताई जा रही हैं. घायल मिस्त्री की पहचान आलोक कुमार के उम्र 30 के रूप में हुई हैं. वह पुनपुन के जलालपुर का रहने वाला हैं. आलोक सोहगी मोड़ पर आलोक बैट्री के नाम से रिपेरिंग की दुकान चलाता हैं. परिजनों ने जानकारी दी कि आलोक 15 साल से दुकान चला रहे हैं. बताया गया कि कुछ दिनों पहले उनसे बाइक सवार अपराधियों ने एक लाख रूपये की रंगदारी मांगी थी. आलोक ने रंगदारी देने से इनकार कर दिया था.
रविवार को दो बदमाश बाइक से आए और कई राउंड फायरिंग की. इनमें से एक गोली आलोक के पैर में लग गई. घटनास्थल से दो गोली के खोखे मिले है, जिन्हें लोगों ने पुलिस को सौंप दिया हैं. अपराधी मौके से फरार हो गए. मैकेनिक को घायल अवस्था में अस्पताल में भारती कराया गया. वहीं पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं और अपराधियों की तालाश में जुटी हैं.