Saturday, Sep 21 2024 | Time 07:53 Hrs(IST)
 logo img
  • जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से पहले मेदिनीनगर में छापेमारी, बिहार के व्यक्ति से 90 लाख रुपए बरामद
  • कश्मीर के बडगाम में BSF जवानों की बस गिरी खाई में, 4 की मौत, 28 घायल
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तीन प्रमुख कमेटी का हुआ गठन
  • 2 लाख रूपए देकर फर्जी आईपीएस बनने चला था युवक, ऐसे हुआ गिरफ्तार, मामा से लिया था कर्ज
  • Jharkhand Monsson Update: झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जनजीवन हुई प्रभावित
टेक वर्ल्ड


तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

न्यूज11 भारत


रांची:  शाहरुख खान की फिल्म पठान शुरुआत से ही विवादों से घिर गयी थी. सोशल मीडीया में इसके बहिष्कार की जहां चर्चा हो रही थी वहीं फिल्मी ज्योतिषों का कहना है कि लंबे समय बाद बॉलिवुड की ये मूवी अच्छी कमाई दे सकती.

 

फिल्म को लेकर मचे विवाद और बवाल के बीच भी ट्रेड एनालिस्ट ये मान रहे हैं कि पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है. एक ओर जहां अच्छी कमाई की उम्मीद वितरकों को भी है, लेकिन वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर भी विवाद छिड़ गया है.

 

सोशल मीडिया यूजर पठान की कमाई को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म के पहले दिन की कमाई पाकिस्तान की NGO को दे दी जाएगी, ताकि वहां के हालात सुधर सकें.

 

इस बात को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने भी ट्वीट किया है साध्वी ने कहा है कि ध्यान रहें सनातनियों अगर पठान हिट हुई तो पाकिस्तान को आटा मिल जाएगा. असल में ये विवाद एक फर्जी ट्वीट से शुरु हुआ.

 

दरअसल एक फर्जी अकाउंट से एक इमेज ट्वीट की गई, इसे बीबीसी का ट्वीट बताया गया. इसमें लिखा था- ‘शाहरुख का बड़ा बयान, पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तान की एनजीओ को किया जाएगा डोनेट’. इस इमेज में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी जिक्र किया गया है. हालांकि बाद में सामने आया कि बीबीसी ने इस तरह का कोई ट्वीट किया ही नहीं. हालांकि इससे पहले ट्विटर पर ये इमेज बॉयकॉट पठान ट्रेंड के साथ वायरल हो चुकी थी.

 


 

जानिए कैसे होती है फिल्मों की कमाई

 

दरअसल फिल्म की कमाई अलग-अलग हिस्सों में होती है और इसमें निर्माता से लेकर राज्य सरकार और संबंधित सिनेमा हॉल संचालक तक सभी का अलग-अलग शेयर होता है. आइए जानते हैं कि फिल्म की कमाई का हिस्सा कैसे बांटा जाता है.

 

फिल्म की कमाई कहां जाती है, इससे पहले हमें ये जानना होगा की फिल्म की कमाई कैसे होती है. फिल्म दो तरीकों से कमाती है, पहली थिएटर से, जिसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहते हैं. ये वो आय होती है जो दर्शकों के टिकट खरीदने से मिलती है, इसमें से जब सरकार का टैक्स हटा दिया जाता है तो वह किसी भी फिल्म की शुद्ध यानी की नेट इनकम होती है.

 

इसके अलावा दूसरा तरीका होता है, फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स बेचकर (टीवी और नेटफ्लिक्स-अमेजन या अन्य किसी माध्यम पर दिखाने का अधिकार), फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी अलग बिकते हैं. यही नहीं किसी भी फिल्म की कमाई का पहला हिस्सा सरकार को मिलता है, यह टिकटों से होने वाली आय पर तकरीबन 30% तक होता है, किसी भी राज्य के हिसाब से यह दर अलग हो सकती है.

 

यदि सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर देती है तो यही 30% राशि माफ कर दी जाती है. यदि ऐसा होता है तो फिर सरकार को फिल्म से कोई कमाई नहीं होती. सिनेमाहॉल संचालक को कोई भी फिल्म दिखाने का अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर देता है. इसके बदले में वह सिनेमा हॉल संचालक से पहले ही तय कर लेता है कि उसे टिकट बिक्री में से कितने प्रतिशत आय चाहिए.

 

कई बार ये शुरुआती सप्ताह के लिए अलग और बाद के लिए अलग हो सकता है. मनोरंजन कर काटने के बाद जो आय बचती है, उसका एक निश्चित हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर को लौटा दिया जाता है. इसे लौटाने के बाद जो आय बचती है वह सिनेमा हॉल संचालकों की होती है. निर्माता को इनकम कैसे होगी, ये अलग-अलग फिल्म के आधार पर तय होता है.

 

दरअसल कुछ निर्माता फिल्म को बनाने के बाद एक निश्चित मुनाफा लेकर अपनी फिल्म के सारे अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर को दे देते हैं. इससे इतर कुछ निर्माता डिस्ट्रीब्यूटर को अधिकार तो देते हैं, लेकिन मुनाफे के एक हिस्से के बदले. सिनेमाहॉल संचालकों से मिल रही रकम को डिस्ट्रीब्यूटर अपना हिस्सा काटकर निर्माता तक पहुंचा देते हैं.

 

यदि निर्माता कई हैं तो ये रकम आपस में बांट ली जाती है. यही प्रक्रिया फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स को लेकर भी है. हालांकि इसमें पहले से ही तय होता है कि फिल्म को कितनी राशि में कितने समय के लिए दिखाने का अधिकार बेचा जा रहा है.

 

बड़े बजट की फिल्मों में नामी अभिनेता सिर्फ फीस नहीं लेते, बल्कि फिल्म से होने वाले फायदे का भी उन्हें एक हिस्सा दिया जाता है. हालांकि ये कांट्रेक्ट के समय ही तय हो जाता है कि किसी भी अभिनेता को फिल्म की कमाई का कितना हिस्सा दिया जाएगा.

 

अधिक खबरें
क्या पेजर की तरह मोबाइल फोन को हैक करके कर सकते है बड़ा धमाका? जानें कैसे रहेंगे सावधान
सितम्बर 18, 2024 | 18 Sep 2024 | 9:07 AM

Lebanon और Syria के कुछ हिस्सों में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया हैं. इस हमले में कई लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,000 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच के अनुसार, इस विस्फोट के पीछे Pager Device की हैकिंग शामिल है, जिससे इन ब्लास्ट्स को अंजाम दिया गया.

Jio की सर्विस ठप, यूजर्स को हो रही परेशानी
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 1:31 PM

मंगलवार दोपहर को Jio की सेवाएं अचानक ठप हो गईं, जिससे कई जगहों पर यूजर्स को इंटरनेट और कॉल की सुविधा नहीं मिल रही है. इस आउटेज की सूचना सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दी और Downdetector वेबसाइट ने भी इसकी पुष्टि की है कि बड़ी संख्या में लोग Jio की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.

OTP फ्रॉड से रहे सावधान, CERT-in के दिए टिप्स का रखे धयान
सितम्बर 17, 2024 | 17 Sep 2024 | 11:45 AM

भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) ने लोगों को OTP फ्रॉड से सावधान रहने की सलाह दी है और इससे बचाव के लिए जरूरी सेफ्टी टिप्स साझा किए हैं. OTP फ्रॉड एक प्रकार का साइबर धोखाधड़ी है, जिसमें लोगों के बैंक अकाउंट तक खाली कर दिए जाते हैं.

क्या हो जाएगा दुनिया का अंत ?  पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ रहा है ये विशालकाय Asteroid
सितम्बर 15, 2024 | 15 Sep 2024 | 4:32 AM

काफी तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहे एक एस्टेरॉयड को लेकर नासा ने जरूरी अपडेट जारी किया. बता दें कि 2024 RN16 नामक एक क्षुद्रग्रह (Astroid) रविवार (14 सितंबर) को पृथ्वी के बहुत करीब से गुजरने वाला है. यह एस्टेरॉयड 110 फीट चौड़ा और 104,761 किमी/घंटा की गति से यात्रा करने वाला अंतरिक्षीय चट्टान है. ये एस्टेरॉयड पृथ्वी के निकटवर्ती पिंडों के समूह से संबंधित है. इस एस्टेरॉयड का नाम इस समूह के पहले खोजे गए क्षुद्रग्रह, 1862 अपोलो के नाम पर रखा गया है.

iPhone 16 सीरीज हुई लॉन्च, AI फीचर्स के साथ मिली वॉच 10 में 30% बड़ी स्क्रीन
सितम्बर 10, 2024 | 10 Sep 2024 | 12:01 PM

Apple ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया हैं. इस नए सीरीज में कंपनी ने Camera Module में काफी बदलाव किया हैं. इसमें Pill Shaped Display दिया गया हैं. यह स्मार्टफोन A18 Processor के साथ आता हैं. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको एक समान फीचर्स ही मिलेंगे.