Thursday, Jul 10 2025 | Time 04:07 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

तो क्या फिल्म पठान खिलाएगा पाकिस्तानियों को रोटी, जानिए साध्वी प्रज्ञा ने ट्वीट कर क्या कहा

न्यूज11 भारत


रांची:  शाहरुख खान की फिल्म पठान शुरुआत से ही विवादों से घिर गयी थी. सोशल मीडीया में इसके बहिष्कार की जहां चर्चा हो रही थी वहीं फिल्मी ज्योतिषों का कहना है कि लंबे समय बाद बॉलिवुड की ये मूवी अच्छी कमाई दे सकती.

 

फिल्म को लेकर मचे विवाद और बवाल के बीच भी ट्रेड एनालिस्ट ये मान रहे हैं कि पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बना सकती है. एक ओर जहां अच्छी कमाई की उम्मीद वितरकों को भी है, लेकिन वहीं अब फिल्म की कमाई को लेकर भी विवाद छिड़ गया है.

 

सोशल मीडिया यूजर पठान की कमाई को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं, ऐसा दावा किया जा रहा है कि पठान फिल्म के पहले दिन की कमाई पाकिस्तान की NGO को दे दी जाएगी, ताकि वहां के हालात सुधर सकें.

 

इस बात को लेकर साध्वी प्रज्ञा ने भी ट्वीट किया है साध्वी ने कहा है कि ध्यान रहें सनातनियों अगर पठान हिट हुई तो पाकिस्तान को आटा मिल जाएगा. असल में ये विवाद एक फर्जी ट्वीट से शुरु हुआ.

 

दरअसल एक फर्जी अकाउंट से एक इमेज ट्वीट की गई, इसे बीबीसी का ट्वीट बताया गया. इसमें लिखा था- ‘शाहरुख का बड़ा बयान, पाकिस्तान मेरा दूसरा घर, पठान की पहले दिन की कमाई को पाकिस्तान की एनजीओ को किया जाएगा डोनेट’. इस इमेज में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम का भी जिक्र किया गया है. हालांकि बाद में सामने आया कि बीबीसी ने इस तरह का कोई ट्वीट किया ही नहीं. हालांकि इससे पहले ट्विटर पर ये इमेज बॉयकॉट पठान ट्रेंड के साथ वायरल हो चुकी थी.

 


 

जानिए कैसे होती है फिल्मों की कमाई

 

दरअसल फिल्म की कमाई अलग-अलग हिस्सों में होती है और इसमें निर्माता से लेकर राज्य सरकार और संबंधित सिनेमा हॉल संचालक तक सभी का अलग-अलग शेयर होता है. आइए जानते हैं कि फिल्म की कमाई का हिस्सा कैसे बांटा जाता है.

 

फिल्म की कमाई कहां जाती है, इससे पहले हमें ये जानना होगा की फिल्म की कमाई कैसे होती है. फिल्म दो तरीकों से कमाती है, पहली थिएटर से, जिसे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कहते हैं. ये वो आय होती है जो दर्शकों के टिकट खरीदने से मिलती है, इसमें से जब सरकार का टैक्स हटा दिया जाता है तो वह किसी भी फिल्म की शुद्ध यानी की नेट इनकम होती है.

 

इसके अलावा दूसरा तरीका होता है, फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स बेचकर (टीवी और नेटफ्लिक्स-अमेजन या अन्य किसी माध्यम पर दिखाने का अधिकार), फिल्म के म्यूजिक राइट्स भी अलग बिकते हैं. यही नहीं किसी भी फिल्म की कमाई का पहला हिस्सा सरकार को मिलता है, यह टिकटों से होने वाली आय पर तकरीबन 30% तक होता है, किसी भी राज्य के हिसाब से यह दर अलग हो सकती है.

 

यदि सरकार फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर देती है तो यही 30% राशि माफ कर दी जाती है. यदि ऐसा होता है तो फिर सरकार को फिल्म से कोई कमाई नहीं होती. सिनेमाहॉल संचालक को कोई भी फिल्म दिखाने का अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर देता है. इसके बदले में वह सिनेमा हॉल संचालक से पहले ही तय कर लेता है कि उसे टिकट बिक्री में से कितने प्रतिशत आय चाहिए.

 

कई बार ये शुरुआती सप्ताह के लिए अलग और बाद के लिए अलग हो सकता है. मनोरंजन कर काटने के बाद जो आय बचती है, उसका एक निश्चित हिस्सा डिस्ट्रीब्यूटर को लौटा दिया जाता है. इसे लौटाने के बाद जो आय बचती है वह सिनेमा हॉल संचालकों की होती है. निर्माता को इनकम कैसे होगी, ये अलग-अलग फिल्म के आधार पर तय होता है.

 

दरअसल कुछ निर्माता फिल्म को बनाने के बाद एक निश्चित मुनाफा लेकर अपनी फिल्म के सारे अधिकार डिस्ट्रीब्यूटर को दे देते हैं. इससे इतर कुछ निर्माता डिस्ट्रीब्यूटर को अधिकार तो देते हैं, लेकिन मुनाफे के एक हिस्से के बदले. सिनेमाहॉल संचालकों से मिल रही रकम को डिस्ट्रीब्यूटर अपना हिस्सा काटकर निर्माता तक पहुंचा देते हैं.

 

यदि निर्माता कई हैं तो ये रकम आपस में बांट ली जाती है. यही प्रक्रिया फिल्म के सेटेलाइट और ओटीटी राइट्स को लेकर भी है. हालांकि इसमें पहले से ही तय होता है कि फिल्म को कितनी राशि में कितने समय के लिए दिखाने का अधिकार बेचा जा रहा है.

 

बड़े बजट की फिल्मों में नामी अभिनेता सिर्फ फीस नहीं लेते, बल्कि फिल्म से होने वाले फायदे का भी उन्हें एक हिस्सा दिया जाता है. हालांकि ये कांट्रेक्ट के समय ही तय हो जाता है कि किसी भी अभिनेता को फिल्म की कमाई का कितना हिस्सा दिया जाएगा.

 

अधिक खबरें
ChatGPT निकला ‘झोला छाप डॉक्टर’: बच्चे को बताई गलत बीमारी, अस्पताल में निकली Anxiety Attack की सच्चाई
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 6:09 PM

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आंख बंद कर भरोसा करना अब खतरनाक साबित होने लगा है. हाल ही में एक 14 वर्षीय स्कूली बच्चे को पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई, तो उसके माता-पिता ने डॉक्टर के पास ले जाने से पहले ChatGPT से सलाह ली लेकिन जो जवाब मिला, उसने उन्हें गलत दिशा में भेज दिया.

25 साल बाद Microsoft ने छोड़ा पाकिस्तान का साथ, अब किसका लेगा सहारा?
जुलाई 05, 2025 | 05 Jul 2025 | 4:11 PM

पाकिस्तान की टेक इंडस्ट्री इन दिनों एक बड़े झटके से जूझ रही है. दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में शुमार Microsoft ने पाकिस्तान में अपने लगभग पूरे ऑपरेशन्स बंद कर दिए हैं. अब देश में सिर्फ एक ऑफिस बचा है, जहां पांच कर्मचारी कार्यरत हैं. कंपनी के इस फैसले से न केवल टेक इंडस्ट्री, बल्कि सरकार और शिक्षा क्षेत्र में भी हलचल मच गई है.

क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स पर फेसबुक से मिलने लगते हैं पैसे? जानिए पूरा सच और मोनेटाइजेशन का तरीका
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 1:03 PM

आज फेसबुक सिर्फ दोस्तों से जुड़ने का माध्यम नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का बड़ा जरिया बन चुका है. अगर आप फेसबुक पर अच्छा कंटेंट डालते हैं और आपकी ऑडियंस ठीक-ठाक है, तो आप भी यहां से अच्छी कमाई कर सकते हैं. लेकिन एक सवाल अक्सर लोगों के मन में रहता है—क्या सिर्फ 1000 फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलने लगते हैं?

बारिश में मोबाइल भीग जाएं तो घबराएं नहीं, जानें क्या करें और क्या नहीं
जून 29, 2025 | 29 Jun 2025 | 2:34 PM

मानसून का मौसम जहां राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए एक चुनौती बन जाता है. खासकर मोबाइल फोन, जो हर वक्त हमारे साथ रहते हैं, बारिश की बूंदों से आसानी से भीग सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग घबराकर नया फोन खरीदने का मन बना लेते हैं. लेकिन जरा रुकिए! कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने भीगे फोन को दोबारा सही कर सकते हैं.

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.