Tuesday, Jul 1 2025 | Time 09:04 Hrs(IST)
  • चाकुलिया में डेढ़ करोड़ की लूट! चाकू और पिस्तौल की नोक पर ज्वेलर्स से छीना बैग, थाना प्रभारी ने बाइक से पश्चिम बंगाल तक किया पीछा
  • मानसून के दौरान आज से 3 माह के लिए बेतला नेशनल पार्क रहेगा बंद
  • आज से सस्ता हुआ कमर्शियल LPG सिलेंडर, पटना से लेकर रांची तक सभी को राहत जानें नया रेट
  • Jharkhand: अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानिए क्या है मामला
  • Jharkhand Weather Update: झारखंड में आफत की बारिश! जमशेदपुर डूबा रांची-खूंटी में कहर, 3 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी
टेक वर्ल्ड


अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है

अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं. इस प्लेटफार्म उन सभी को शामिल किया जाएगा जिनके पास कस्टमर वेरिफिकेशन का लाइसेंस हैं. 

 

दूरसंचार विभाग द्वारा MNV प्लेटफार्म को शामिल करने का प्रस्ताव

दूरसंचार विभाग द्वारा MNV प्लेटफार्म को शामिल करने का प्रस्ताव रखा गया है, ये प्लेटफॉर्म आपको ऑथोराइज्ड संस्थाओं और लाइसेंसधारियों को जांच में मदद करेगा कि यूजर या फिर कंपनी द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा फोन नंबर डेटाबेस में मौजूद है या फिर नहीं. डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम ने ड्राफ्ट में उन एंटीटीज का भी उल्लेख  किया है जो यूजर को नंबर या ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल करते हैं. एंटिटीज को TIUE (टेलिकम्युनिकेशन आइडेंटिफायर यूजर एंटिटी) भी कहा जाता हैं. 

 

चार्ज कितने रुपए में किए जायेंगे?

नए नियम में प्रस्ताव यह है कि अगर एंटिटीज राज्य या फिर केंद्र सरकार द्वारा ऑथोराइज है तो प्रति फोन नंबर को 1.5 रुपए वेरीफाई करने के लिए चार्ज किया जायेंगा. वहीं दूसरी ओर प्राइवेट एंटिटीज द्वारा प्रती नंबर 3 रुपए रिक्वेस्ट के लिए चार्ज लिया जाएगा. बता दें कि फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए शुल्क का भुगतान कौन करेगा? हालांकि, इस बात की संभावना जताई जा रही है कि वेरिफिकेशन चार्ज का भुगतान आपके जेब से ही होगा. 

 

ड्राफ्ट जारी होने के 30 दिनों के भीतर दूरसंचार विभाग ने संबंधित पक्षों से इस पर प्रतिक्रिया मांगी हैं. नए नियमों से सरकारी अधिकृत एजेंसियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को गैर-दूरसंचार संस्थाओं से भी व्यक्तियों के लेन-देन का विवरण एकत्र करने का अधिकार मिलने की उम्मीद हैं. 

 


अधिक खबरें
अब मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए देना होगा चार्ज, यह नया नियम आने वाला है
जून 28, 2025 | 28 Jun 2025 | 7:45 AM

फोन नंबर से जुड़ी धोखाधड़ी गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा के नियमों में बदलाव करने का प्रस्ताव रखा हैं. 24 जून को फाइल किए गए साइबर सुरक्षा नियमों के नए ड्राफ्ट के अनुसार, फोन नंबर वेरिफिकेशन के लिए एक नया प्लेटफार्म बनाने की भी सिफारिश की गई हैं.

प्राइवेसी है खतरे में, 99 रुपए में Telegram बॉट बेच रहा है आपकी पर्सनल डिटेल
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 11:02 AM

ऐप्स यूजर्स की सेफ्टी और प्राइवेसी को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन क्या वाकई सारे दावे सच होते हैं. लोगों की सेफ्टी के लिए ऐप में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर दिया जाता है लेकिन क्या इस फीचर को ऑन करने के बाद डिजिटल दुनिया में सेफ हैं? आपको अगर लगता है हां, तो हाल ही में सामने आई रिपोर्ट जरूर पढनी चाहिए.

अब कॉल करने पर अमिताभ बच्चन की साइबर क्राइम वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी, जानें वजह
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:47 AM

बीते कुछ हफ्तों से आप जब भी किसी को कॉल करते होंगे तो अमिताभ बच्चन की आवाज में साइबर अपराध से जुड़े चेतावनी भरे मैसेज सुनते थे. यह कॉलर ट्यून किसी को कॉल करने वक्त सुनाई देती थी और रिंगटोन की जगह एक रेकॉर्डेड मैसेज बजता था. अब से यह कॉलर ट्यून बंद कर दी गई हैं.

Netflix के इस फैसले से दुखी हुए यूजर्स, नहीं खेल पाएंगे  15 जुलाई के बाद ये गेम्स
जून 27, 2025 | 27 Jun 2025 | 8:11 AM

फिल्में और वेब सीरिज देखने के अलावा अगर आप भी Netflix पर मोबाइल गेम खेलना पसंद करते है तो आपके लिए एक जरुरी अपडेट हैं. अगले महीने से नेटफ्लिक्स पर खेले जाने वाले 20 मोबाइल गेम्स को हटाया जा रहा हैं. ऐसे में आपको अपनी फेवरेट गेम को भी अलविदा कहना पड़ सकता हैं.

रोबोट चलेगा बिना इंटरनेट! गूगल का नया AI मॉडल कपड़े तह और बैग खोलने जैसे काम करेगा
जून 26, 2025 | 26 Jun 2025 | 8:08 AM

गूगल DeepMind ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल पेश किया है, जिसका नाम Gemini Robotics On-Device है. यह मॉडल खासतौर पर रोबोट्स के लिए तैयार किया गया है, और सबसे बड़ी बात यह है कि यह बिना इंटरनेट के भी काम कर सकता है. यानी अब रोबोट्स को काम करने के लिए क्लाउड या वाई-फाई से जुड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी.