न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: मानसून का मौसम जहां राहत और ताजगी लेकर आता है, वहीं यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए एक चुनौती बन जाता है. खासकर मोबाइल फोन, जो हर वक्त हमारे साथ रहते हैं, बारिश की बूंदों से आसानी से भीग सकते हैं. ऐसे में अक्सर लोग घबराकर नया फोन खरीदने का मन बना लेते हैं. लेकिन जरा रुकिए! कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने भीगे फोन को दोबारा सही कर सकते हैं.
सबसे पहले क्या करें अगर फोन में चला जाए पानी?
अगर आपका फोन ऑन है और उसमें पानी चला गया है, तो सबसे पहले उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें. इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा काफी हद तक कम हो सकता है. इसके बाद फोन से सभी एक्सेसरीज़ जैसे SIM कार्ड, SD कार्ड, बैक कवर और केस को हटा दें. एक साफ सूती कपड़े या टिशू से फोन की बाहरी नमी को धीरे-धीरे साफ करें, खासकर चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर और हेडफोन जैक पर ध्यान दें.
क्या भूलकर भी न करें ये काम
भीगे हुए फोन को कभी भी तुरंत चार्ज पर न लगाएं. इससे फोन में शॉर्ट सर्किट या आग लगने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा, लोग अक्सर हेयर ड्रायर या हीटर का इस्तेमाल करने की गलती कर बैठते हैं, लेकिन तेज गर्मी से फोन की आंतरिक सर्किट और स्क्रीन को नुकसान हो सकता है.
ये ट्रिक्स आ सकती हैं काम
1.एक एयरटाइट डिब्बे में कच्चे चावल भरें और उसमें फोन को 24 से 48 घंटे तक रखें. चावल नमी को सोखने का काम करते हैं.
2.अगर आपके पास सिलिका जेल पैकेट्स हैं तो यह और भी बेहतर विकल्प है.
3.फोन को किसी तेज पंखे के नीचे रखें, जिससे वह धीरे-धीरे प्राकृतिक तरीके से सूख सके.
कैसे पहचानें कि फोन अब ठीक है या नहीं?
दो दिन बाद फोन को चालू करें और जांचें कि डिस्प्ले, साउंड, टच, चार्जिंग और कैमरा सभी सही ढंग से काम कर रहे हैं या नहीं. अगर सब कुछ ठीक है तो समझिए आपका फोन बच गया. लेकिन अगर फोन ऑन नहीं हो रहा है या स्क्रीन ब्लैक है, तो तुरंत किसी विश्वसनीय सर्विस सेंटर में जाकर जांच करवाएं.
बारिश में भीग जाने के बाद मोबाइल को फेंकना या नया खरीदना आखिरी विकल्प होना चाहिए. पहले इन सरल और प्रभावी उपायों को अपनाएं – हो सकता है आपका फोन फिर से पहले जैसा काम करने लगे और आपकी जेब हजारों रुपये के खर्च से बच जाए.