Saturday, Aug 16 2025 | Time 03:40 Hrs(IST)
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा को गांजा तस्करी का कॉरिडोर बना रहे है तस्कर, लगातार पुलिस कारवाई के बाद भी नहीं रुक रही गांजा की तस्करी

एक माह में 113 किलो गांजा सहित 07 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे
सिमडेगा को गांजा तस्करी का कॉरिडोर बना रहे है तस्कर, लगातार पुलिस कारवाई के बाद भी नहीं रुक रही गांजा की तस्करी

अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत


सिमडेगा/डेस्क: नशे के सौदागर सिमडेगा को नशे का कॉरिडोर बना दिए हैं. ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते गांजा की खेप लगातार बिहार और नेपाल पहुंचाई जा रही हैं. विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लगने के बाद सिमडेगा पुलिस ने जब बांसजोर के खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर लगातार वाहन जांच शुरू की तब लगातार यात्री बसों से गांजा और गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ने लगे.

  

विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सिमडेगा ओडिशा सीमा पर बांसजोर ओपी क्षेत्र के खम्मन टांड़ में इंटर स्टेट चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जिसमें लगातार हरेक वाहनों की जांच की जा रही हैं. इस दौरान विगत एक माह में पुलिस अलग-अलग यात्री बसों से लगभग 113 किलो गांजा के साथ 07 गांजा तस्करों को धर दबोचा. बावजूद इसके सिमडेगा के रास्ते लगातार हो रहे नशीले जहर गांजा का काला कारोबार बदस्तूर जारी है लेकिन सिमडेगा पुलिस भी कम नहीं. गांजा स्मगलर डाल डाल तो सिमडेगा पुलिस पात-पात सिमडेगा पुलिस गांजा स्मगलरों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. बता दें कि ओडिशा से बिहार और इसके बाद नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक नशीले गांजे का काला कारोबार होता हैं. ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते तस्कर गांजा लेकर जाते हैं.

 


 

सूत्रों की मानें तो ओडिशा से सिमडेगा के रास्ते गांजा तस्कर गांजा की खेप महीने में 10 से 15 बार नेपाल के अंतरराष्ट्रीय बाजार तक तस्कर पहुंचने की फिराक में रहते हैं. तस्कर अलग अलग हथकंडे अपना कर गांजा की स्मगलिंग करते हैं. जिससे वे सबकी नजरों से बचकर कामयाब हो सकें लेकिन इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर ये तस्कर सिमडेगा पुलिस के तेज निगाहों के आगे मात खा जाते हैं और सिमडेगा पुलिस उन्हे धर दबोचती हैं. सिमडेगा पुलिस की तत्परता पूर्ण कारगर पुलिसिया कार्रवाई नशे के तस्करों की कमर तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

 


 

एसडीपीओ सिमडेगा बैजू उरांव ने बताया कि सिमडेगा पुलिस खम्मन टांड़ इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर पिछले एक माह के भीतर ओडिशा से बिहार तस्करी कर ले जाते हुए 113 किलो गांजा, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 05 करोड 5 लाख रुपए से अधिक हैं. इन तस्करों के पास से सिमडेगा पुलिस ने जब्त किया हैं. साथ ही सिमडेगा पुलिस ने इन गांजा के साथ 07 तस्करों को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेलने में कामयाबी पाई हैं. जिसमें पुलिस ने 20 अक्टूबर को 26 किलो 910 ग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया था. वहीं 21 अक्टूबर को 40 किलो 300 ग्राम गांजा यात्री बस से मिला था हालांकि तस्कर फरार हो गया था. इसके बाद 22 अक्टूबर को पुलिस ने 09 किलो 470 ग्राम गांजा सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. इसके बाद 25 अक्टूबर को पुलिस ने 23 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ 01 तस्कर को और 16 नवंबर को 12 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 02 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा.

 


 

एसडीपीओ ने बताए कि पुलिस अभी लगातार इस इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर एक्टिव हैं. पुलिस का कहना है कि किसी भी सूरत में नशे के कारोबार पर पुलिस अंकुश लगाएगी. इसके लिए ओडिशा पुलिस की भी मदद ली जा रही हैं. नशे के सौदागर करोड़पति बनने की होड में समाज में नशे का जहर घोलना चाह रहे हैं. पुलिस लगातार ऐसे तस्करों पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे. यही हमारी कामना हैं. जिससे समाज इस नशीले जहर से दुर रह नशा मुक्त बना रहे.

 

अधिक खबरें
जश्न ए आजादी: परमबीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में शान से लहराया तिरंगा, डीसी कंचन सिंह ने किए ध्वजारोहण
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 1:34 PM

आज पुरा देश जश्न ए आजादी में डुबा है. देश के हर कोने में आज लोग आजादी का जश्न मना रहे हैं. सिमडेगा में भी आजादी का जश्न धुमधाम से मनाया गया.

मतदान में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 7:16 AM

सिमडेगा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की की अगुवाई में सिमडेगा कांग्रेस द्वारा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए कैंडल मार्च निकला गया. जिसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी शामिल हुए.

सिमडेगा में शुरू हुई यातायात बाइक पुलिसिंग सेवा, ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 1:28 PM

सिमडेगा जिला की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ और व्यवस्थित करने के उद्वेश्य से सिमडेगा पुलिस द्वारा यातायात बाइक पुलिसिंग सेवा शुरू की गई.

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के लिए परेड का फुलड्रेस  रिहर्सल, डीसी और एसपी ने किया निरीक्षण
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 2:21 PM

स्वतंत्रता दिवस- 2025 के मौके पर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में फाइनल फुलड्रेस रिहर्सल किया गया. इस मौके पर उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह और पुलिस अधीक्षक एम अर्शी ने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गई

बानो थाना के आरक्षी पीयूष होती को 'पुलिस मैन ऑफ द वीक' सम्मान, एसपी सिमडेगा ने किया सम्मानित
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 2:13 PM

सिमडेगा: सिमडेगा जिले में पुलिसिंग बेहतर से बेहतर हो सके इसको लेकर सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्त्तव्य परायणता एवं सकारात्मक सोच वाले कर्मियों को प्रत्येक सप्ताह पुरस्कृत करने एवं उनके मनोबल को