Saturday, Aug 16 2025 | Time 08:10 Hrs(IST)
  • Janmashtami 2025: रात के 12 बजे हुआ श्रीकृष्ण का जन्म, कैसे कराएं खीरे से कान्हा का पंचामृत स्नान? जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
  • शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म के लिए नेमरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
  • असभ्य व्यवहार के आरोप में चुटिया थाना प्रभारी निलंबित
  • नहीं रहे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
झारखंड


छठा चरणः बारिश की आशंका के मद्देनजर मतदानकर्मियों को जल्द बूथों तक पहुंचाने का निर्देशः डॉ. नेहा अरोड़ा

चार संसदीय क्षेत्रों में कुल 82,16,506 मतदाता करेंगे मतदान
छठा चरणः बारिश की आशंका के मद्देनजर मतदानकर्मियों को जल्द बूथों तक पहुंचाने का निर्देशः डॉ. नेहा अरोड़ा

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- रांची अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड डॉ. नेहा अरोड़ा ने कहा है कि छठे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं. बारिश की आशंका को देखते हुए मतदानकर्मियों को जल्द मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने हर मतदाता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाय किये गए हैं. शहरी क्षेत्रों के सभी नगर निकायों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं वोटर अवेयरनेस फोरमों को सभी मतदाताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई मतदाता नहीं छूटे. इस फेज में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और    जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं. इनमें 42,06,926 पुरुष और 40,09,290 महिला मतदाता हैं. कुल बूथों की संख्या 8963 है. इनमें से 1319 बूथ शहरी क्षेत्र में और 3685 बूथ ग्रामीण इलाके में हैं। वह गुरुवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में प्रेस वार्ता कर रही थीं. 

 उन्होंने बताया कि छठे चरण में गिरिडीह, जमशेदपुर, रांची और धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,64,660 मतदाता हैं. जिनमें 9,60,489 पुरुष और 9,04,163 महिला मतदाता हैं। गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2160 बूथ हैं. उनमें 408 शहरी क्षेत्र में और 1762 ग्रामीण इलाके में हैं. 

 उन्होंने बताया कि धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 22,85,237 मतदाता हैं. जिनमें 11,96,501 पुरुष और 10,88,656 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2539 बूथ हैं. उनमें 1316 शहरी क्षेत्र में और 1223 ग्रामीण इलाके में हैं. 

 अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 21,97,331 मतदाता हैं. जिनमें 11,12,524 पुरुष और 10,84,738 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2377 बूथ हैं. उनमें 949 शहरी क्षेत्र में और 1428 ग्रामीण इलाके में हैं. 

उन्होंने बताया कि जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 18,69,278 मतदाता हैं. जिनमें 9,37,412 पुरुष और 9,31,733 महिला मतदाता हैं. इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1887 बूथ हैं. उनमें 688 शहरी क्षेत्र में और 1199 ग्रामीण इलाके में हैं. 

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक राज्य में 128 करोड़ 76 लाख की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गयी है.

 


 
अधिक खबरें
Breaking:  रामदास सोरेन का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा, थोड़ी देर में रांची के लिए होगा रवाना
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 6:49 AM

रामदोस सोरेन का शव दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा. फ्लाइट से दिल्ली से रांची लाया जाएगा. लगभग 10 बजे बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट,रांची पार्थिव शव पहुंचेगा. झारखण्ड सरकार में शिक्षा मंत्री रामदोस सोरेन ने कल ली थी अंतिम सांस

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन, कल दिल्ली से आयेगा पार्थिव शरीर
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 10:56 AM

झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है. रामदास सोरेन के निधन की पुष्टि उनके पुत्र ने भी कर दी है..बता दें कि बाथरूप में गिर जाने के कारण उनके सिर पर गहरी चोट लग गयी थी. जिससे उनका ब्रेन डेड हो गया था.काफी दिनों तक

झामुमो के कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के पश्चात दिशोम गुरु को दी श्रद्धांजलि
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 10:39 PM

झामुमो के स्थानीय जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन झामुमो अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में हुआ, जहाँ उन्होंने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित

स्वतंत्रता दिवस पर क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन में स्मरण, तीव्रता व बौद्धिक क्षमता आधारित प्रतियोगिता, प्रतिभागियों को मिला सम्मान
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:34 PM

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बरवाडीह बाजार स्थित सामुदायिक भवन में क्रिएटिव कंप्यूटर एजुकेशन के तत्वावधान में विद्यार्थियों के लिए एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में स्मरण शक्ति, तीव्रता

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 9:03 PM

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर ट्रैफिक में किया गया बदलाव