न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- दिल्ली के ख्याला से एक बड़ी हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है जहां एक 27 वर्षीय युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है. इसका कारण अपनी बहन व आरोपी के बीच रिश्ते का विरोध बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ बीएनएस संबंधित धाराएं लगाएं हैं. इस घटने में मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है जबकि अभी भी दो आरोपी फरार है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान इश्मीत सिंह के रुप में की गई है. 19 मई की शाम में उनके पिता ने गंभीर रुप से घायल होने की स्थिति में दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल लेकर गए थे पर इलाज के दैरान उनकी मौत हो गई थी.
बता दें कि अनमोल का इश्मित के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. पर परिवार वाले इसका विरोध कर रहे थे. यही दोनों के बीच दुश्मनी की कारण बन गई. एक शाम इस्मित ने अनमोल व उनके दो साथी को अपने घर के पास देखा, तीनो के बीच अचानक से कहासुनी शुरु हो गई और फिर झगड़े में बदल गई.
तीनों आरोपी ने मिलकर इस्मित को बुरी तरह से पकड़ कर मारा. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हमले में पीयूस ने चाकू निकाल कर इस्मित के बाएं पैर में मारा, खुन अधिक निकलने के कारण इस्मित पूरी तरह से बेहोश हो गया था और उसी स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया गया था लेकिन स्थिति इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल पुलिस के द्वारा अनमोल और पीयूष की तलाश जारी है, संभावित ठिकाने पर छापेमारी को लेकर विशेष पुलिस गठित की गई है. इलाके में सीसीटीवी फूटेज खंगाला जा रहा है. घटने के बाद इलाके में तनाव का माहौल भी है.