न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शादी के बाद ना केवल एक लड़का और लड़की एक साथ होते है. बल्कि दोनों के परिवार के बीच भी एक रिश्ता जुड़ जाता है. ऐसा कहा जाता है कि कोई भी रिश्ता दिल से निभाया जाता है. लेकिन अगर किसी रिश्ते के बीच खूनी खेल होता है तो इससे दिल दहल सा जाता है. ऐसे ही घटना सामने आ रही है, जिसमे एक जीजा ने अपनी साली के साथ ऐसा किया जिसे सुनने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी. आइए आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते है.
क्या है मामला?
यह मामला यूपी के शाहजहांपुर का है. मंगलवार 17 दिसंबर के दोपहर को तेली बजरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना से हड़कंप मच गई. यहां एक जीजा ने अपनी साली का गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद खूनी जीजा मौके से फरार हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच करना शुरू कर दिया. पुलिस ने हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम का गठन भी किया है. आपको बता दें कि यह घटना लाला तेली बजरिया का है. मंगलवार 17 दिसंबर के दोपहर में एक आईटीआई प्रवक्ता की 25 वर्षीय बेटी निकिता घर पर अकेली थी. इस दौरान उसका जीजा अंशु घर पर आया. उस वक़्त निकिता की मां सब्जी लेने बाजार गई हुई थी. जब नीता की मां घर पर पहुंची तब उसने अपने दामाद अंशु को घर से भागते हुए देखा था. जब वह घर इ अन्दर गई तब उसने देखे की उसकी बेटी फर्श पर खूनसे लथपथ पड़ी हुई थी. जब निकिता की मां ने उसे ऐसी हालात में देखा तब उसके होश उड़ गए. उसने उस वक़्त काफी शोर मचाया था. इसके बाद आस पड़ोस के लोग वहां आ गए. आपको बता दे कि निकिता के पिता का निधन हो चुका था. उनकी जगह निकिता के भाई को नौकरी मिली थी. निकिता तीन बहन और एक भाई है. उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है. निकिता कुवारी थी. उसके भाई की भी शादी नहीं हुई है.