न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आपने अक्सर कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने की कहानियां सुनी होंगी. शादी को एक पवित्र रिश्ता माना जाता है. शादी के बाद पति-पत्नी एक दूसरे से जुड़ जाते है. वह अब खुद के साथ-साथ अपने जीवन साथी के बारे में भी सोचना शुरू कर देते है. शादी के कुछ सालों बाद वह दोनों अब अपने भविष्य के बारे में सोचते है. आगे कई तरह के की तैयारियां भी करते है. लेकिन इस वक़्त हम आपको पति, पत्नी और वो की एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे है. जिसे सुनने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
क्या है मामला?
यह मामला दिल्ली का है. यहां के शास्त्री पार्क इलाके एक शादिधुदा पत्नी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी जाती है. लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं होती है. वह अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ी जाती है. इएक बाद उस महिला के पत्नी को काफी गुस्सा आ जाता है. इसके बाद महिला के पति ने उसके पत्नी के प्रेमी की पीटकर हत्या कर दी. आपको बता डी कि मृतल लड़के का नाम रितिक वर्मा है और वह 21 वर्ष का है. सोमवार 16 दिसंबर की सुबह 11 बजे की यह घटना है. महिला और उसके प्रेमी एक कमरे में एक दूसरे से संबंध बनाते हुए पकड़ लेते है. इसे देखने के बाद उसे गुस्सा आ जाता है और वह अपनी पत्नी और उसकी प्रेमी की बुरी तरह से पिटाई कर देता है.
प्रेमी और महिला की हुई बुरी तरह पिटाई
मृतक रितिक वर्मा ऑटो चलाता था. रितिक के रिश्तेदार बंटी ने बताया कि उस महिला के पति और उसके परिवार वालों ने बहुत बुरी तरह पिटाई की है. पिटाई के साथ-साथ उसके नाखोंनों को भी उखाड़ दिया गया था. महिला के पति और उसके परिजनों ने उसे इतना प्रताड़ित किया कि उसकी मौत हो गई. उसने आगे बताया कि रितिक अक्सर अपनी प्रेमिका से उसके घर मिलने जाया करता था. उसके पति को शक होने के बाद वह अचानक एक दिन दोनों को पकड़ लेता है. महिला के पति ने दोनों को एक दूसरे के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था. इस संबंध में महिला के पति ने बया कि रितिक और उस महिला को उसके पति ने बहुत बुरी तरह से पीटा था.
मामले में पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले में बताया कि उन्होंने इसपर संज्ञान ले लिया है और उसपर जांच की जा रही है. मृतक के हत्या के इस मामले में महिला, उसके परिवार वाले और कई नया लोगों के ऊपर आरोप है. इस मामले में महिला के पति अजमत को गिरफ्तार कर लिया गया है.