न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बीते कई दिनों से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा दिल्ली के एम्स में भर्ती है. बीते कुछ दिनों पहले तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था. इसके बद से उनके फैंस उनका हाल जाने के लिए परेशान है. इसी बीच सिल्ली एम्स से शारदा सिन्हा के तबियत के बारे में जानकारी दी गई है. एम्स की मीडिया रीमा दादा ने यह जानकारी दी है कि हार्मोन डायनामिक रूप से शारदा सिन्हा स्थिर हैं. लेकिन उन पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है.
साल 2018 से शारदा सिन्हा मल्टीपल मायलोमा से जूझ रही हैं.अभी वह दिल्ली के एम्स में भर्ती है. उन्हें अस्पताल में अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.उनका इलाज डोक्टरों के बड़ी टीम की निगरानी में किया जा रहा है. शारदा सिन्हा 21 अक्टूबर को एम्स में भर्ती हुई थी. लगभग एक हफ्ते के बाद भी उनकी तबीयत में कुछ ज्यादा सुधार नहीं आया है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार उनकी हालत अभी स्थिर है.
बॉलीवुड के कई फिल्मों में गया है लोकगीत
शारदा सिन्हा के बिगड़े तबियत को लेकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ उनके फैंस भी उनकी काफी चिंता कर रहे है. उनकी अच्छी सेहत लिए उनके फैंस काफी दुआ कर रहे है. उन्होंने भोजपुरी और मैथिली लोकगीत में अपनी आवाज दी है. शारदा सिन्हा ने बॉलीवुड के कई फिल्मों में लोकगीत गाए है. उन्होंने फिल्म "हम आपके है कौन" और "मैंने प्यार किया" में भी लोकगीत गाया है.
छठ पूजा में शारदा के लोकगीत होते है ट्रेंडिंग