न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजस्थान के बाड़मेर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सभी को हैरान और अंदर तक झकझोर दिया हैं. शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में एक ही परिवार के चार लोगों ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों में पति-पत्नी के साथ उनके दो मासूम बेटे भी शामिल हैं. लेकिन इस हृदय विदारक घटना से पहले जो हुआ, उसने पूरे मामले को और भी अजीब और दुखद बना दिया हैं.
परिवार की आत्महत्या से पहले मां ने छोटे बेटे को दुल्हन की तरह सजाया. उसे गहने पहनाए, आंखों में काजल लगाया, लिपस्टिक लगाई और फिर कई तस्वीरें खींचीं. तस्वीरों में बेटा शर्माते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहा था, जैसे उसे सब कुछ खेल लग रहा हो. लेकिन कुछ ही देर बाद पूरा परिवार घर से करीब 20 मीटर दूर पानी की टंकी के पास पहुंचा और जान दे दी.
मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शिवलाल, उनकी पत्नी कविता (32), और दो बेटे रामदेव (8) और एक अन्य (6) के रूप में हुई हैं. पुलिस के अनुसार, शिवलाल ने पहले घर पर ताला लगाया, मोबाइल बंद किए और फिर पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर ली. जानकारी तब सामने आई जब परिवार के एक सदस्य ने उन्हें कॉल किया, लेकिन देर तक फोन नहीं उठने पर पड़ोसियों से संपर्क किया. जब पड़ोसी पहुंचे, तब यह भयावह सच्चाई सामने आई.
घर के लिए लड़ाई बनी जानलेवा
परिजनों ने बताया कि शिवलाल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले पैसे से अलग मकान बनाना चाहते थे, लेकिन उनके भाई और मां इसके खिलाफ थे. इस बात को लेकर घर में लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस पारिवारिक कलह ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि 29 जून को शिवलाल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें उसने अपने पूरे परिवार का अंतिम संस्कार घर के बाहर करने की बात लिखी थी.
मौके का फायदा देख उठाया खौफनाक कदम
घटना वाले दिन शिवलाल की मां अपने भाई के घर गई थीं और उनके पिता धार्मिक आयोजन में शामिल होने बाहर थे. इसी दौरान शिवलाल और कविता ने अपने मोबाइल फोन बंद किए और बच्चों को साथ लेकर आत्महत्या कर ली.
पुलिस कर रही है मामले की गहराई से जांच
पुलिस ने फिलहाल मामला आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी हैं. सुसाइड नोट, पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही आत्महत्या के लिए उकसाने की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया हैं.