न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के एक सर्विस मैनेजर ने महिलाओं के साथ की गई अश्लील हरकतों की हदें पार कर दी. आरोपी मैनेजर मंनिंद्र कंवर ने अपनी ही शाखा में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को आईफोन देने का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला. मगर जो सोचकर उसने खेल खेला था, वही उसके खिलाफ सबूत बन गया, एक वायरल VIDEO!
महज एक ऑफर नहीं, एक घटिया चाल
"मेरे साथ फिजिकल रिलेशन बना लो, तुम्हें iPhone दूंगा" — आरोपी मैनेजर ने लगातार इस तरह के मैसेज महिला कर्मचारियों को भेजे. लेकिन महिलाएं झुकने वाली नहीं थी. वे चुप रहीं, सहती रही और फिर सही वक्त पर साहस दिखाया. 2 जुलाई को आरोपी ने हद पार करते हुए एक महिला सहयोगी के साथ शाखा में ही छेड़छाड़ कर दी. इस दौरान महिला की सहकर्मी ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. अब यही वीडियो आरोपी के गिरेबान तक पहुंच गया हैं.
वीडियो बना सबसे बड़ा सबूत
पीड़ित महिलाओं ने आरोपी की गंदी हरकतों की शिकायत पुलिस को दी और साथ में वह वीडियो भी सौंपा जिसमें मंनिंद्र कंवर की करतूतें साफ नजर आती हैं. अब वही वीडियो पुलिस जांच का सबसे मजबूत हथियार बन चुका हैं.
पुलिस ने किया केस दर्ज
ऊना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने जानकारी दी कि महिला कर्मचारियों की शिकायत और वीडियो साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया हैं. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही हैं.