न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा के युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे की लत को देखते हुए सिमडेगा पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम शुरू की गई है. जिसके तहत सिमडेगा पुलिस स्कूल-स्कूल में घूम-घूम कर बच्चों को और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए नशे से दूर रहने की शपत दिलवा रही है. इसी मुहिम के तहत सिमडेगा एसपी मो. अर्शी के नेतृत्व में आज शहर के सेंट मेरिज प्लस टू स्कूल में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें एसपी और डीएसपी के द्वारा बच्चों को और युवा पीढ़ी को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा गया कि सिमडेगा खेल की नगरी है और यहां की युवा पीढ़ी हॉकी और अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा को निखार रही है.
नशे की लत खिलाड़ियों के खेल को प्रभावित करती है. इसलिए बच्चे और युवा पीढ़ी मादक पदार्थों के नशे से दूर रहकर खेल को और पढ़ाई को अपना नशा बनाएं. एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों के नशे से दूर रहकर बच्चे और युवा अपना और अपने परिवार के भविष्य संवर सके और सिमडेगा जिले को नशा मुक्त कर एक स्वच्छ समाज और भविष्य को का निर्माण कर सके. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने नशे से दूर रहते हुए स्वच्छ समाज के निर्माण करने की शपत ली.