झारखंड » सिमडेगाPosted at: जून 30, 2025 माओवादियों के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह को लेकर सिमडेगा पुलिस अलर्ट
माओवादियों को किसी कीमत पर जिले में कदम नहीं रखने दिया जाएगा: एसपी सिमडेगा

न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्कः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह मना रहे है. 2 जुलाई तक चलने वाले इस सप्ताह को लेकर सिमडेगा पुलिस अलर्ट मोड पर है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के द्वारा दमन विरोधी सप्ताह के दौरान माओवादी संगठन सरकारी प्रतिष्ठानों, कंस्ट्रक्शन साइड, पुलिस मूवमेंट आदि को निशाना बना सकता है. ऐसी आशंका के मद्देनजर विशेष शाखा द्वारा सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. सिमडेगा जिला फिलहाल तो नक्सल मुक्त जिला घोषित हैं. लेकिन पूर्व में यह अति नक्सल प्रभावित जिला था. और इसके आसपास के इलाके, खास कर सारंडा, पालकोट, रानियां, ओडिसा और छत्तीसगढ़ राज्य के जिले अभी भी नक्सल मुक्त नहीं हुए हैं. ऐसे में माओवादियों के दमन विरोधी सप्ताह के दौरान सिमडेगा में माओवादियों के प्रवेश की प्रबल आशंका बनी हुई है. ऐसे में सिमडेगा पुलिस माओवादियों के दमन विरोधी सप्ताह को लेकर अलर्ट मोड में है. एसपी सिमडेगा एम अर्शी ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर सावधानी के साथ पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है. साथ हीं सीमावर्ती इलाकों में पुलिस की खास नजर है. उन्होंने कह की इस दौरान पुलिस सजकता और सावधानी दोनों बरत रही है. एसपी ने कहा कि किसी भी कीमत पर माबादियों को फिर से जिले में कदम नहीं रखने दिया जाएगा.