Saturday, Aug 9 2025 | Time 11:54 Hrs(IST)
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के 2 जवान शहीद, चार सुरक्षाकर्मी घायल
  • मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम परं 55 लाख रुपये ठग मामला, सदर थाना में हुआ मामला दर्ज
  • मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलाने के नाम परं 55 लाख रुपये ठग मामला, सदर थाना में हुआ मामला दर्ज
  • सरायकेला में दो मालगाड़ी ट्रेन में सीधी टक्कर, 14 बोगी बेपटरी, दोनों गाड़ियों के ड्राइवर और गार्ड गायब
  • Weather Update: आज रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश होगी या नहीं; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
  • Weather Update: आज रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश होगी या नहीं; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
  • Raksha Bandhan 2025: आज देशभर में मनाया जा रहा हैं भाई-बहन के प्यार का त्योहार 'रक्षाबंधन', जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
झारखंड


सिमडेगा: जरा याद करो कुर्बानी! जश्न ए आजादी से पहले इतिहास के पन्नों से खास

सिमडेगा: जरा याद करो कुर्बानी! जश्न ए आजादी से पहले इतिहास के पन्नों से खास

आशिष शास्त्री/न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: महज एक सप्ताह के बाद हम भारत के आजादी की 79वीं वर्षगांठ मनाएंगे. तब पूरा देश उल्‍लास में नहाया हुआ रहेगा. लेकिन हमें यह आजादी एक कठिन राह से गुजरकर और बहुत-सी कुर्बानियाँ देकर हासिल हुई है. इस आजादी की कीमत हमने शहीदों के खून और देशवासियों के बलिदान से चुकाई है. यदि गुजरे इतिहास के पन्‍नों को खँगालें तो उन बलिदानों पर से परदा उठता है और उन दिनों की स्‍मृतियाँ ताजा हो उठती हैं.


प्राचीन काल में सिमडेगा को बीरू-केसलपुर परगना के नाम से जाना जाता था जो राजा कतंगदेव का राज्य था. राजा कतंगदेव के निधन के बाद महाराजा शिवकर्ण ने गद्दी संभाली. मुंडा एवं खड़िया जनजातियों के इस क्षेत्र आगमन लगभा 1441 ईसवी में हुआ जबकि उसके बाद ऊराँव जनजाति के लोग भी इस क्षेत्र में रोहतास से कुछ दशक बाद आये. कुछ समय के लिए यह कलिंग साम्राज्य का हिस्सा भी रहा और इसी क्रम में 1336 में गंग वंश के राजा हरिदेव इस क्षेत्र के शासक बने. उस वक्त यह पुरा क्षेत्र मुगल शासको और उसके बाद अंग्रेजों के जुल्म से त्राहिमाम करता था. सन 1914 ई में अंग्रेजों द्वारा सिमडेगा में थाना और कचहरी खोलने की कवायद शुरू की गई तो उस वक्त का मुख्य शहर और बाजार तामड़ा में सबसे पहले थाना खोलने का प्रस्ताव आया. लेकिन तामड़ा वासियों के विरोध के कारण थाना के लिए बीरू राजा के कचहरी के बगल का स्थान चुना गया और इससे कुछ दुरी के बाद अंग्रेजों की कचहरी बनाई गई. सन 1915 ईस्वी में सिमडेगा को अनुमंडल घोषित करते हुए यहां अंग्रेजों द्वारा थाना और कचहरी शुरू की गई.


उस वक्त बना थाना आज सदर थाना है और उस वक्त बनाई गई कचहरी आज पूर्व अनुमंडल कार्यालय है. जिसे अब धरोहर के रूप में संजोने की प्रक्रिया चल रही है. वर्तमान में थाना भवन की पुरानी खपरैल भवन की जगह नई भवन है. लेकिन कुछ दिनों पहले तक अनुमंडल कार्यालय अंग्रेजों द्वारा निर्मित कचहरी भवन में संचालित थी. जिसे हाल में नए भवन में स्थानांतरित किया गया है. अंग्रेजी शासनकाल में जब यहां थाना और कचहरी बनी तो अंग्रेजों के जुल्म भी बढे. उस वक्त यहां गाडी मोटर नहीं थे. व्यवसायी बैलों पर सामान लाद कर व्यापार के लिए जाते थे. जिसे लदनी बैल कहा जाता था. लदनी बैल व्यवस्था के व्यापार में अंग्रेजों के कर का दबाव पडने लगा. व्यापारी के साथ स्थानीय लोग भी घबराए. इसके बाद यहां आजादी के सपने देखने वाले कुछ युवा इस जुल्म के खिलाफ आगे आने लगे. उस वक्त गंगा विष्णु रोहिल्ला समेत कई युवा महात्मा गांधी और आजाद हिन्द फौज के संपर्क में आए और यहां भी आजादी की आंधी चल पडी. अन्ततः हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियां और लड़ाई रंग लाई. 15 अगस्त सन 1947 को हमारी मातृभूमि भारतवर्ष में आजादी का सूर्योदय हुआ और पुरा देश आजादी के रंग में रंग गया.


हमारे सिमडेगा में भी आजादी का सूर्योदय उल्लास और उमंग लेकर आया और सिमडेगा में आजाद भारत का पहला तिरंगा अंग्रेजो के बनाए कचहरी के प्राचीर में लहराने लगा. 15 अगस्त 1947 को सिमडेगा के वर्तमान अनुमंडल कार्यालय के प्राचीर पर तत्कालीन एसडीओ एसके चक्रवर्ती ने ध्वजारोहण किया. उस वक्त नरोत्तम शास्त्री और गंगा विष्णु रोहिल्ला आदि युवाओं ने देश भक्ति गीत और वंदे मातरम गाकर उस महौल को खुशनुमा बना दिया. उस वक्त ध्वजारोहण के पश्चात तत्कालीन एसडीओ एसके चक्रवर्ती ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत करने पर सभी युवाओं को ईनाम भी दिया था.


अंग्रेजों की तानाशाही से आजादी के सुखमय सवेरे का गवाह बना यह ऐतिहासिक भवन अब धरोहर के रूप में संरक्षित होने की दिशा में कदम बढा दिया है. आने वाले समय में यह भवन एक संग्रहालय के रूप में विकसित होगा. जो सदियों तक आने वाली पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराता रहेगा.


यह भी पढ़ें:  भंडारिया विधायक आलोक कुमार चौरसिया को पितृशोक, शिवशंकर चौरसिया के निधन पर शोक की लहर

अधिक खबरें
Weather Update: आज रक्षाबंधन पर कैसा रहेगा मौसम का हाल? बारिश होगी या नहीं; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 9:06 AM

देश के कई राज्यों में रक्षाबंधन यानी आज सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया हैं. कई राज्यों के लिए आईएमडी ने आज ( 9 अगस्त) को भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हैं.

लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह रैडिसन ब्लू में संपन्न, मनोज कुमार मिश्रा बने अध्यक्ष
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:55 PM

सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के संकल्प के साथ लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल का तीसरा शपथ ग्रहण समारोह रैडिसन ब्लू होटल में अत्यंत गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन एक "गौरव, उद्देश्य और उत्सव की संध्या" के रूप में मनाया गया. इस अवसर पर लायन मनोज कुमार मिश्रा ने अध्यक्ष ,लायन संतोष कुमार अग्रवाल ने सचिव और लायन अल्तमश आलम ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की.

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस पर कांग्रेस का सादगीपूर्ण कार्यक्रम, वोट चोरी पर जारी आंकड़े होंगे प्रदर्शित
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 10:00 PM

अगस्त क्रांति दिवस और विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कांग्रेस पार्टी कल एक सादगीपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन करेगी. यह कार्यक्रम कांग्रेस भवन में दोपहर 12:15 बजे शुरू होगा, जिसमें पार्टी नेता राहुल गांधी द्वारा 'वोट चोरी' को लेकर जारी किए गए आंकड़ों और वीडियो को प्रदर्शित किया जाएगा.

झारखंड CID ने साइबर ठगी गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में थी तलाश
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:21 PM

झारखंड CID को साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह लंबे समय से इन्वेस्टमेंट फ्रॉड और ‘डिजिटल अरेस्ट’ जैसे जटिल साइबर अपराधों के जरिए देशभर में लोगों को ठगने में सक्रिय था.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:13 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है.