आशिष शास्त्री/न्यूज11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: सिमडेगा कोलेबिरा मुख्य पथ स्थित सरई पानी के समीप एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक चालक को गंभीर चोट लगी और वह सड़क पर काफी देर घायल पड़ा रहा. इसी क्रम में गुमला से सिमडेगा की तरफ आ रहे सहृदय दो युवक मो वाजिद और मो साकिब ने इंसानियत का परिचय देते हुए घायल को उठाकर अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल पहुंचाया.
सड़क में पड़े घायल युवक को अस्पताल तक लाने में गुमला के दो युवक मो वाजिद और मो साकिब के इस सहृदयता को देखते हुए सिमडेगा पत्रकार संघ के सचिव दीपक अग्रवाल और संरक्षक श्रीराम पुरी ने वाजिद और साकिब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संघ की तरफ से उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें: गढ़वा जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा को दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश