प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
लातेहार/डेस्क: मोहर्रम के अवसर पर बरवाडीह प्रखंड में आपसी सौहार्द्र और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव उर्फ बड़ा बाबू द्वारा ताजियादारों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम आदर्श नगर मोड़ पर संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने अपने युवा साथियों के साथ ताजियादारों को माला पहनाकर और पगड़ी पोशी कर सम्मानित किया.
इस सम्मान समारोह में चंदन पासवान, जगनारायण माली, पुरुषोत्तम सिंह, चंदन कुमार, आनंद सिंह, रवि माली, बबलू अग्रवाल और अभिषेक कुमार सहित कई युवा कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई.
इस मौके पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा की मोहर्रम केवल किसी एक धर्म का पर्व नहीं, बल्कि यह बलिदान, एकता और इंसानियत का प्रतीक है. आज के समय में युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे अवसरों पर समाज में भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र को मजबूत करें.”