न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह एवं एवं उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु ने कुरडेग प्रखंड का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने बड़कीबिरुऊ पंचायत के रावण खोता एवं सराईपानी बड़ाईकटोली का निरीक्षण किया गया.
उपायुक्त ने बड़कीबिरुऊ पंचायत के रावण खोता में निवास करने वाले कोरंवा पीभीटीजी परिवारों से मुलाकात की तथा उसके विभिन्न विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने बताया कि कई परिवारों का राशन कार्ड एवं कई बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड नहीं बना है. जिसके आलोक में उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कैंप आयोजन कर छुटे हुए सभी पीभीटीजी परिवारों का राशन कार्ड, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड यथाशीघ्र बनाने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी राशन कार्ड बनने के बाद उसे यथाशीघ्र डाकिया योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. महिलाओं ने पानी की समस्या से भी उपयुक्त को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुआं का पानी पीते हैं जो की एक महीने में सूखा पड़ जाएगा. पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग द्वारा निर्मित जल मिनार से काफी कम पानी आता है. कभी-कभी पानी की पूर्ति भी नहीं हो पाती है. उपायुक्त ने पानी की समस्या को जल्द ही दूर करने का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि नई बोरिंग के माध्यम से पानी की सुविधा उपलब्ध की जायेगी. इसके पश्चात उपायुक्त ने पीएमजनमन योजना के तहत बने आवास का निरीक्षण किया, जिस लाभुक का आवास पूर्ण था उसे ताला चाबी दिया गया. तथा दीवाल का प्लास्टर एवं जमीन ढलाई से संबंधित अधूरे निर्माण कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने हेतु आवास कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने लाभुक मानसुख कोरवा एवं करिला कोरवा का आवास निर्माण का जायजा लिया. उपायुक्त ने करिला कोरवा का बने दरवाजा जो मजबूत नहीं था उसे चेंज करते हुए एक सप्ताह के अंदर मजबूत दरवाजा लगाने का निर्देश दिया.
इसके पश्चात् उपायुक्त ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रावण खोता का भी निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता का जांच किया. मेनू के हिसाब से जितनी मात्रा में बच्चों को भोजन उपलब्ध कराना है वह नहीं पाया गया. रसोई घर में खाद्यान्न में दाल नहीं था जिसके कारण उचित दाल नहीं बना था. आज रसोइयां के बदले उसकी कोई अन्य भोजन बनाई जिसने दाल नहीं होने की बात कही. साथ ही बच्चों ने बताया कि प्रतिदिन भोजन नहीं दिया जाता है बीच में छोड़-छोड़ कर बच्चों को भोजन दी जाती है. फोन के माध्यम से जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि शिक्षकों पर कार्रवाई करें. तथा रावण खोता व सरई पानी के लोगों ने सड़क,पानी की समस्या रखी जिसे प्राथमिकता देते हुए पूरा करने का आश्वाशन दिया गया.
लौटते के क्रम में सराईपानी बड़ाईकटोली में 10-12 महिलाओं ने उपायुक्त का गाड़ी रुकवा कर पानी की विशेष समस्याओं से वहां अवगत कराया. महिलाओं ने उपायुक्त को बताया कि वर्तमान में सभी लोग कुआं और डाढ़ी का पानी पीते हैं. जो की एक महीना के अंदर अप्रैल तक सुख जाएगा.जलमीनार नहीं है. उपायुक्त ने वहां की सभी महिलाओं को भी जल्द ही पानी सुविधा बहाल करने की बात कहीं.