झारखंड » रांचीPosted at: जुलाई 14, 2025 सिल्ली पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अरविंद विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
सिल्ली/डेस्क: सिल्ली पुलिस ने बासुडीह गांव निवासी अनंत राम महतो के पुत्र नंद किशोर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि नंद किशोर महतो की पत्नी निवेदिता देवी की 12 जुलाई को उसके घर में संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसके बाद उसके ससुर पश्चिम बंगाल झालदा थाना अंतर्गत पुस्ति निवासी राजीव महतो ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए सिल्ली थाना में एकप्राथमिकी दर्ज कराया था. इसके अलावा नंद किशोर के पिता मां एवं उसकी भाभी को भी आरोपी बनाया हैं. कहते है माया को चाहने वाला बिखर जाता है और महादेव के दीवाने निखर जाते हैं. माया माया क्या करत रे मनवा, शिव के धाम तु चल. नीलकंठ की शरण में तु विष जीवन के हर."