न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पूर्व मुख्यमंत्री और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. कार्यक्रम की गंभीरता को देखते हुए रांची के पूर्व डीसी एवं वर्तमान में खान निदेशक पद पर कार्यरत वरिष्ठ IAS अधिकारी राहुल सिन्हा को वरीय प्रभारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
IAS राहुल सिन्हा के साथ रांची जिले के कई अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. इनमें एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) राजेश्वर नाथ आलोक, कांके अंचलाधिकारी अमित भगत, अरगोड़ा सीओ नितिन गुप्ता, बुढ़मू सीओ सचिदानंद कुमार वर्मा, खलारी सीओ प्रणव अंबष्ठ और रांची सदर के कार्यपालक दंडाधिकारी असीम कुमार बाड़ा शामिल हैं.
ये सभी अधिकारी 16 अगस्त को रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में आयोजित श्राद्धकर्म कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो. उल्लेखनीय है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का श्राद्धकर्म उनके पैतृक गांव नेमरा में आयोजित किया जा रहा है, जहां झारखंड भर से बड़ी संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने वाले हैं. भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है.