न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक अहम और चौंकाने वाला दावा सामने आया हैं. गुजरात के अहमदाबाद निवासी पर्यटक ऋषि भट्ट ने एक वीडियो साझा करते हुए जिपलाइन ऑपरेटर पर गंभीर शक जताया हैं. उनका कहना है कि जैसे ही जिपलाइन शुरू हुई, ऑपरेटर ने तीन बार 'अल्लाह हू-अकबर' चिल्लाया और ठीक उसी वक्त गोलियों के बरसात शुरू हो गई. इससे पहले वो इसे मिनी स्वीट्जरलैंड भी पुकार रहा था. ऋषि के अनुसार, इस शख्स से पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कुछ सुराग मिल सकते हैं.
वीडियो बना रहे थे ऋषि भट्ट, उसी वक्त चली गोलियां
ऋषि अपने परिवार के साथ बैसरन घाटी घूमने गए थे. उन्होंने अपने परिवार के साथ कई फोटो भी ली और साथ ही कई वीडियो भी बनाएं. वहां की प्राकृतिक सौंदर्य निहारने के बाद उन्होंने जिपलाइन की टिकट ली. उनके आगे नौ लोग और उनकी पत्नी व बेटा पहले ही नीचे जा चुके थे. लेकिन जैसे ही ऋषि जिपलाइन से नीचे उतरने लगे, उन्होंने देखा कि लोग जमीं पर गिर रहे है, कुछ दौड़ रहे है और कुछ चेहरों को ढककर पर्यटकों पर गोलियां चला रहे हैं.
कुछ मिनटों में हो सकता था खेल खत्म
ऋषि के मुताबिक, जब वह वीडियो बनाता हुआ नीचे जा रहा था. हालांकि उस वक्त उन्हें इस बात का एहसास नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने देखा कि आतंकवादी कुछ पुरुषों को धर्म पूछकर गोली मारे जा रहे थे. वे तुरंत नीचे उतरने के बाद अपनी वाइफ और बेटे के साथ भागकर एक गड्ढे में जा छिपे. वहां कुछ और पर्यटक भी छुपे हुए थे. हालांकि जैसे-तैसे उनलोगों ने अपनी जान बचाई.
घर आकार वीडियो देखने पर हुआ शक
ऋषि को पहले तो कुछ शक नहीं हुआ लेकिन अहमदाबाद लौटने के बाद जब उन्होंने अपना रिकॉर्ड किया वीडियो दोबारा देखा, तब उन्हें जिपलाइन ऑपरेटर के व्यवहार पर शक हुआ. बता दें कि, एनआईए ने जिपलाइन ऑपरेटर को पूछताछ के लिए बुलाया है और वे इसकी गहन जांच कर रहे हैं.