न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मई महीने की पहली तारीख को इंडियन ऑयल ने एलपीजी गैस के रेट को अपडेट किया है. 1 मई को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर सस्ते हो गए हैं. कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में 17 रुपये तक कम कर दीये गए हैं.
सिलेंडर के रेट में कहां कितनी कटौती
कोलकाता: यहां सिलेंडर 1868.50 रुपये के बजाय अब 1851.50 रुपये
मुंबई: सिलेंडर की कीमत 1713.50 रुपये की जगह अब 1699 रुपये
चेन्नई: सिलेंडर की कीमत 1921.50 रुपये की जगह 1906.50 रुपये
दिल्ली: सिलेंडर अब यहां 1747.50 रुपये का मिलेगा
घरेलू LPG गैस का रेट 8 अप्रैल को हुआ था अपडेट
घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1 मई को दिल्ली में 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, चेन्नई में 868.50 रुपये और कोलकाता में 879 रुपये में मिलेंगे. बता दें कि घरेलू एलपीजी गैस के रेट 8 अप्रैल को अपडेट किया गया था. उस वक्त सरकार ने 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा दी थी.
उज्ज्वला योजना के तहत 300 रुपए सस्ता LPG सिलेंडर
देशभर में फिलहाल 32.9 करोड़ LPG कनेक्शन है. इनमें से उज्ज्वला योजना के तहत 10.33 करोड़ कनेक्शन है. उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को गैस सिलेंडर 300 रुपए कम में मिलता है. वहीं, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में पहले से ही चल रहे स्टेट स्कीम्स के वजह से सिर्फ 10% उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं.