न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी-2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स नीट यूजी 2025 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपना नीट यूजी रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड डालकर प्रवेश पत्र निकाल सकते हैं. बता दें कि ये परीक्षा 4 माइ को आयोजित होगी. एग्जाम सेंटर पर प्रवेश सुबह 11 बजे से होगा और ये परीक्षा 1.30 बजे तक चलेगा.
एक कॅरियर काउंसलर ने बताया कि NTA द्वारा जारी एडमिट कार्ड गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड अच्छे से भरे. एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी को अपना एक पोस्टकार्ड साइज फोटो में चिपका कर परीक्षा केन्द्र पर साथ लेकर है. साथ हि एक और पासपोर्ट साइज फोटो भी परीक्षा केंद्र पर लेकर आए जो अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के काम आएगा. कैंडिडेट्स को अपना साइन परीक्षक के सामने ही करना होगा. वहीं, घर से ही बाएं हाथ के अंगूठे का इम्प्रेशन लगाकर लाना होगा.
ओरिजनल ID जरूरी
कैंडिडेट्स को अपना ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12वीं क्लास का प्रवेश पत्र साथ लेकर आना होगा, जिसमें परीक्षार्थी की फोटो साफ नजर आ रही हो. ऊपर दीये गए डॉक्युमेंट्स में से कोई सी भी एक आइडी साथ लाना होगा. वहीं, डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी किसी भी सूरत में मान्य नहीं होगी. कैंडिडेट्स को पेन भी एग्जाम सेंटर पर ही दिया जाएगा. पर्सनल पारदर्शी वाटर बोतल एग्जाम सेंटर में ले जाने दिया जाएगा, और यदि कोई दिव्यांग है तो उससे संबंधित प्रमाण पत्र ले जाने होंगे.
ड्रेस कोड
परीक्षार्थी कोई भी लाइट कलर का ड्रेस पहन कर एग्जाम देने जा सकते हैं. छात्र बिना मेटल के बटन के ट्राउजर्स या पेंट और हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं. वहीं, छात्राएं सलवार कुर्ता, लेगिंग, पेंट या ट्राउजर्स, टी-शर्ट व कुर्ती में से कुछ पहन सकती हैं. हाई हील की सैंडल जूते वर्जित रखे गए हैं. इसकीं जगह नॉर्मल स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं. एग्जाम सेंटर में आभूषण या मेटल की चीजें जैसे ताबिज, कड़ा पहनकर जाना वर्जित है.