न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पंचतत्व में विलीन हुए गुरूजी शिबू सोरेन. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मुखाग्नी.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए रांची पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर भारी बारिश के वजह से दोनों सड़क मार्ग से नेमरा के लिए रवाना हो गए हैं.
गुरु जी के अंत्येष्टि में भाग लेने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो जाम में फंसने के बाद 7 किलोमीटर की दूरी बाइक से तय कर उनके पैतृक गांव नेमरा पहुंचे.
दिशोम गुरु शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार आज मंगलवार (5 अगस्त) को उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में किया जाएगा. उनके छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें आज अपराह्न 3 बजे मुखाग्नि देंगे. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन सोमवार की सुबह 8:56 बजे हुआ, वे किडनी की बीमारी से ग्रसित थे और हाल ही में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां इलाज के दौरान गुरुजी ने सोमवार की सुबह 81 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को कल रांची लाया गया.
पैतृक गांव नेमरा में गुरु जी का होगा अंतिम संस्कार
वहीं उनका अंतिम संस्कार आज, मंगलवार को 3 बजे उनके पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. आदिवासी रीति-रिवाजों के मुताबिक ठेकानाला में अंतिम संस्कार होगा.
विधानसभा से नेमरा के लिए रवाना हुई अंतिम यात्रा
शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर विधानसभा पहुंच गया है. विधानसभा परिसर में पार्थिव शरीर रखा गया हैं. उनके पार्थिव शरीर को यहां गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. उस दौरान सूबे के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय मंत्री जुम्मेल उरांव, अन्नपूर्णा देवी संजय सेठ समेत झामुमो, बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक समेत झारखंड सरकार के मंत्री उपस्थित रहे. दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर विधानसभा से नेमरा के लिए अंतिम यात्रा रवाना हो गई हैं.
दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर विधानसभा के लिए हुआ रवाना
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के पार्थिव शरीर को लेकर मोरहाबादी स्थित अपने आवास से झारखंड विधानसभा के लिए रवाना हो गया हैं.
अंतिम दर्शन के लिए सुबह-सुबह आम लोगों का लगा ताता
राज्यभर से लोग शिबू सोरेन आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो समेत झारखंड सरकार के मंत्री और सत्ता एवं विपक्ष के कई विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
झारखंड विधानसभा भी ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर
आज, मंगलवार की सुबह झामुमो के पार्टी कार्यालय में पार्थिव शरीर रखा जाएगा. इसके बाद, इसे झारखंड विधानसभा में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा, जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
गुरु जी के अंतिम संस्कार की तैयारी
बता दें कि शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की जा रही है. लुकइयाटांड़ मैदान में हेलीपैड को ठीक किया गया है, जो शिबू सोरेन के पिता, शहीद सोबरन सोरेन की प्रतिमा के निकट स्थित है.
ये भी पढ़ें- जीवन के कठिन दिनों से गुजर रहा हूं.. पिता को खोने के गम में भावुक हुए CM हेमंत सोरेन
कई बड़े नेता देंगे अंतिम विदाई
दोपहर डेढ़ बजे रांची पहुंचेंगे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, चॉपर से नेमरा जायेंगे. वे सभी गुरुजी के अंतिम संस्कार मेंगल में शामिल होंगे. इसके अलावा झारखंड और बिहार से भी तमाम दलों के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता नेमरा पहुंचेंगे.