न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने तेलंगाना में चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा कि तेलंगाना में बीजेपी इस बार 10 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. वहीं जेल से बाहर निकलने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया प्रकट करते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह टर्म पूरा करेंगे इसके साथ ही वे आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे.
'मोदी जी ही करते रहेंगे देश का नेतृत्व'
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल की टिप्पणी पर कहा कि 'देखिए, मैं दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडिया गठबंधन से कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है. यह भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है. मोदी जी ही यह टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे. इसमें बीजेपी में कोई कन्फ्यूजन नहीं है.'
जानें, अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा
बता दें, शनिवार (11 मई) को AAP कार्यालय पर प्रेस कान्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने संबोधित करते हुए कहा था कि मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं. मोदी जी ने साल 2014 में खुद एक नियम बनाया था कि बीजेपी के अंदर जो भी 75 साल के होंगे. उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा, सबसे पहले लालकृष्ण आडवाणी जी को रिटायर किया, फिर मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा को रिटायर किया गया. आगे केजरीवाल ने कहा था कि अब तो मोदी जी भी रिटायर होने वाले है अगले साल 17 सितंबर को वे 75 साल को हो जाएंगे. मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि आपका प्रधानमंत्री का दावेदार कौन हैं.' केजरीवाल ने कहा कि 'अगर फिर से इनकी बीजेपी सरकार बनी तो पहले अगले दो माह में ये योगी जी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदी जी के सबसे खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे.' अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपने लिए नहीं, अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं.
पीएम मोदी के उम्र का बहाना लेकर रास्ता खोज रहे- नड्डा
इधर, केजरीवाल के इस सवाल पर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि 'केजरीवाल और पूरा इंडिया गठबंधन चुनाव में विफलता का अहसास करते हुए बौखला गए हैं. इनका उद्देश्य देश को भटकाना और भ्रमित करना है. देश के चारों दिशा पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण हर तरफ जनता का प्रचंड आशीर्वाद मोदी जी को मिल रहा है. इनके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामने न तो कोई नीति है न ही कोई कार्यक्रम है. वे पीएम मोदी जी के उम्र का बहाना लेकर अब रास्ता खोज रहे हैं.'
सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए मिली है अंतरिम जमानत- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी है. सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उन्होंने केस दायर किया था ईडी द्वारा मेरी गिरफ्तारी गलत है जिसे कोर्ट ने नहीं माना. इसके बाद प्रेयर मॉडिफाई की कि मुझे जमानत दी जाए. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने यह भी नहीं माना और सिर्फ लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने के लिए 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है 2 जून को केजरीवाल को फिर से एजेंसियों के समक्ष सरेंडर करना है. केजरीवाल अगर इसे क्लीन चिट मानते हैं तो मुझे यह लगता है कि इनकी कानूनी समझ बड़ी निर्बल है.'
जानकारी के लिए बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों की अंतरिम जमानत दी है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए जमानत दी है इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 2 जून को जेल में सरेंडर करने को कहा है.