Tuesday, Jul 15 2025 | Time 06:12 Hrs(IST)
झारखंड


चतरा में गरजे PM Modi, कांग्रेस-झामुमो को बताया आदिवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन

चतरा में गरजे PM Modi, कांग्रेस-झामुमो को बताया आदिवासियों का सबसे बड़ा दुश्मन
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एनडीए प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए चतरा के सिमरिया पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, हजारीबाग प्रत्याशी मनीष जायसवाल, चतरा प्रत्याशी कालीचरण सिंह मौजूद हैं. 



अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि नोटों का पहाड़ खड़ा करने वाले कांग्रेस-झामुमो के लोग आदिवासी भाई-बहनों के सबसे बड़े दुश्मन हैं. झारखंड की जनता इनसे मुक्ति पाने का संकल्प ले चुकी है.



पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरणों के चुनाव के बाद ही कांग्रेस और उसके साथियों ने एक तरह से अपनी हार स्वीकार कर ली है. इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने जो बयान दिया है वो बहुत ही सोचा समझा बयान है और बहुत ही निराशा में से पैदा हुआ बयान है. उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद जो छोटे-छोटे राजनीतिक दल हैं उन सभी को कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए. पिछले तीन चरण के मतदान के रूझानों के बाद मुझे पता चला है कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा है. क्योंकि उन्हें पता हो गया है कि कांग्रेस और उनके साथी, सब मिल करके मान्य विपक्ष को जितनी सीटें चाहिए, उतनी भी सीटें नहीं आएंगी. अगर विलय कर देंगे तो इंडी अलायंस के पूरे समूह को मान्य विपक्ष के रूप में मान्यता मिल जाए.  






पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में मैं जहां-जहां जाता हूं तो एक ही स्वर में, एक ही विश्वास के साथ, देश के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार. 2024 का चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है. ये चुनाव देश बनाने का चुनाव है, ये चुनाव चोर-लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है, ये चुनाव आपके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने का चुनाव है. आपने देखा कि कैसे जेएमएम और कांग्रेस के ठिकानों से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. यहां तक कि नोटों को गिनने के लिए बैंकों से मशीनें लानी पड़ी. जेएमएम और कांग्रेस का एक ही एजेंडा है, न काम करेंगे और न करने देंगे और बिना दाम काम का नाम नहीं, यही इनका खेल है. ये खुद तो भ्रष्टाचार के अलावा कुछ करते नहीं हैं और मोदी जो काम करता है उसे भी रोकने में लगे रहते हैं. 



उन्होंने कहा कि मोदी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रहा है. लेकिन झारखंड में इन लोगों ने राशन बांटने की व्यवस्था तबाह करके रख दी है. ये चाहते हैं कि मोदी का भेजा हुआ राशन आपको मिले ही नहीं. जब गरीब मोदी को आशीर्वाद देता है तो इन लोगों को गरीबों से चिढ़ हो जाती है. 




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को आपकी रोजी-रोटी की कोई चिंता नहीं है। उनको सिर्फ अपना स्वार्थ देखना है. जेएमएम और कांग्रेस ने झारखंड में सिर्फ एक ही उद्योग लगाया है- अफीम उद्योग. ये काला कारोबार सरकार के संरक्षण में चल रहा है, ये आपके बच्चों को नशे की दलदल में धकेलना चाहते हैं. 500 साल के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बना. अनेक पीढ़ियों के बलिदान के बाद बना. कौन हिंदुस्तानी होगा, जिसको आनंद नहीं होगा.



उन्होंने कहा कि आपके एक वोट की ताकत है कि आज एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू भारत के राष्ट्रपति बनी हैं, लेकिन कांग्रेस इसको पचा नहीं पा रही है. आदिवासी समाज आगे बढ़े यह इंडी अलायंस को पसंद नहीं है. ये जनजातीय समाज के लोगों को आगे बढ़ने देना नहीं चाहते हैं. यही नहीं, जब द्रौपदी मुर्मू राम मंदिर में दर्शन-पूजन करके आईं तो कांग्रेस का पापी मन कह रहा है कि राम मंदिर का अब हम गंगा जल से शुद्धिकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आदिवासी, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है. कांग्रेस आपके आरक्षण पर डाका डालकर मुसलमानों को देना चाहती है. ये धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. आदिवासियों के प्रति, राष्ट्रपति के प्रति, महिलाओं के प्रति... कांग्रेस की यही नीच मानसिकता है. 


 

 

 
अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान