अमित दत्ता/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: पुलिस अधीक्षक, खूंटी द्वारा जिले के सात पुलिस पदाधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. आदेश संख्या 912/2025 के अनुसार सभी अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपने-अपने नव पदस्थापना स्थल पर योगदान सुनिश्चित करना होगा.
स्थानांतरण सूची इस प्रकार है –
1. पुअनि अमित कुमार मार्डी – खूंटी थाना से पुलिस केन्द्र, खूंटी.
2. पुअनि अरुण कुमार – खूंटी थाना से पुलिस केन्द्र, खूंटी.
3. पुअनि नवल किशोर दास – मारंगहादा थाना से पुलिस केन्द्र, खूंटी.
4. पुअनि ओमप्रकाश राय – मारंगहादा थाना से पुलिस केन्द्र, खूंटी.
5. पुअनि संतोष कुमार रजक – पुलिस केन्द्र, खूंटी से मारंगहादा थाना.
6. पुअनि राजू कुमार – थाना प्रभारी, जरीयागढ़ से खूंटी थाना.
7. पुअनि विरेंद्र कुमार – सायको थाना से थाना प्रभारी, जरीयागढ़.
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि सभी अधिकारी निर्धारित समय के भीतर पदभार ग्रहण करें, ताकि पुलिस व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न हो. आदेश की प्रतिलिपि संबंधित सभी पदाधिकारियों और थानों को भेज दी गई है.