झारखंड » खूंटीPosted at: अगस्त 07, 2025 बड़ी अपराधिक योजना बना रहे चार शातिर अपराधी साइको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार, हथियार बरामद
न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले के साइको थाना क्षेत्र से चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी किसी बड़ी अपराधिक योजना बना रहे थे. जिसके बाद उन्हें हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि, खूंटी एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइको थाना की पुलिस ने ये कार्रवाई की है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा गोली सहित मोबाइल बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदा हास्सा, रामसहाय मुंडा अमरजीत पुर्ती पांडू मुंडा शामिल हैं. सभी अपराधी जंगल में बैठ कर अपराधिक योजना बना रहे थे.