Saturday, May 10 2025 | Time 05:03 Hrs(IST)
झारखंड » सरायकेला


सरायकेला-खरसावां DC ने साप्ताहिक जनता दरबार का किया आयोजन, जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे फरियादी

सरायकेला-खरसावां DC ने साप्ताहिक जनता दरबार का किया आयोजन, जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे फरियादी
बसंत कुमार साहू/न्यूज़11 भारत

सरायकेला/डेस्क: सरायकेला-खरसावां समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त  रविशंकर शुक्ला के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया.

 

जनता दरबार में मुख्य रुप से भूमि सम्बन्धित मामले, 2003 मे हुई बंदोबस्ती भूमि ऑनलाइन चढ़ाने, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गम्हारिया के जर्जर भवन को धवस्थ करनें, कुकड़ू प्रखंड के ग्राम कूड़ा, नूतनडीह मे विद्यालय के लिए दान मे दिए गए जमीन पर जबरन अबुआ आवास का निर्माण करने, शिक्षा के अधिकार के तहत निजी विद्यालय मे बच्चे का नामांकन कराने तथा राशन कार्ड मे नाम जोड़ आयुष्मान भारत के तहत बच्चे का इलाज कराने समेत विभिन्न विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए. प्राप्त आवेदनो में कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निराकरण किया गया तथा अन्य सभी आवेदनों पर आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को नियमानुसार यथोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

 


 

 
अधिक खबरें
रुआर कार्यक्रम को लेकर ईचागढ़ में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का किया गया आयोजन
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 8:59 PM

चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का अध्यक्षता बीडीओ एकता वर्मा ने की.

सरायकेला-खरसावां DC ने साप्ताहिक जनता दरबार का किया आयोजन, जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुंचे फरियादी
मई 06, 2025 | 06 May 2025 | 8:38 PM

सरायकेला-खरसावां समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं के निराकरण हेतू आए लोगो से क्रमवार मिलकर उनकी समस्याओं से अवगत हो उपायुक्त नें संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदन पर नियमानुसार यथोचित कार्रवाई के निर्देश दिए, साथ ही सभी योग्य लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया.

विधायक सविता महतो के प्रयास से चांडिल के दो महत्वपूर्ण सड़को का निकला टेंडर
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 7:40 PM

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल प्रखंड अंतर्गत दो महत्वपूर्ण सड़को का टेंडर विधायक सविता महतो के प्रयास से निकाला, दोनों सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही आरम्भ होगा और लोगों को यातायात में सोहलियत होगा. सड़क का निर्माण कांड्रा खुंटी ईचागढ़ मार्ग 8.9 किमी 6 करोड़ 88 लाख 34 हाजार 5 सौ 83 रुपये एवं कांड्रा चांडिल मार्ग 6 किमी 8 करोड़ 90 लाख 87 हाजार 2 सौ 95 रुपये कि लागत से निर्माण होगा. दोनों सड़क का निर्माण अति महत्वपूर्ण था जिस लिए विधायक सविता महतो का पहल पर दोनों सड़क का टेंडर निकला और जल्द निर्माण कार्य भी प्रारम्भ होगा. उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो नें दिया.

विशु शिकार पर वन विभाग सख्त, दलमा में सेंदरा रोकने को 17 चेकनाके स्थापित
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 5:59 PM

राज्यभर में सोमवार को आदिवासियों का पारंपरिक शिकार महापर्व 'सेंदरा' धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर आदिवासी समाज के लोग परंपरागत अस्त्र-शस्त्र लेकर जंगलों की ओर निकल पड़े हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के 193.22 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में आज विशु शिकार के तहत पारंपरिक आखेट किया जा रहा है. हालांकि, इस दौरान वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन एवं पर्यावरण विभाग पूरी तरह सतर्क है. सेंदरा के मद्देनजर विभाग ने व्यापक तैयारियाँ की हैं. दलमा की तलहटी में प्रवेश को नियंत्रित करने के लिए कुल 17 चेकनाके बनाए गए हैं, जिन पर वनकर्मियों की तैनाती की गई है. इन चेकनाकों पर किसी भी अवैध गतिविधि या कानून उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

प्रशासन ने झिमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी लाभ प्रदान किया
मई 05, 2025 | 05 May 2025 | 5:42 PM

चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि झीमड़ी गांव में दोनों पीड़ित परिवारों को सरकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभ प्रदान किया गया. उन्होंने कहा कि पीड़ित उषा महतो को एक गाय, एक बछड़ा, 5बकरी, श्रम कार्ड, इंसुरेन्स, एवं अनाथ योजना के तहत इनके पुत्र को प्रति महीने 4000/रुपया दिया जाएगा जो 7साल तक मिलेगा. पीड़ित युवती को उच्च शिक्षा के लिए सरकार की ओर से पॉलिटेक्निक कॉलेज में भर्ती कराया जायेगा. पीड़ित युवती का इलाज जमशेदपुर में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर आरोपी मो0तस्लीम अंसारी के मकान दुकान जला दिया गया था. इनके चाचा को नगद 120000, तथा एक आबवा आवास सरकार की ओर से दिया गया. उन्होंने कहा कि झीमड़ी गांव में शांति है.