संतोष कुमार/न्यूज़11 भारत
सरायकेला/डेस्क: चांडिल के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का अध्यक्षता बीडीओ एकता वर्मा ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ एकता वर्मा, अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद, जिला परिषद सदस्य सुभाषीनी देवी , प्रखंड शिक्षा प्रसारपदाधिकारी संजय जोशी, मुखिया व पंसस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला का संचालन बीपीएम चंदन कुमार सिंह ने किया.कार्यशाला के संबंध में बीडीओ एकता वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं शत-प्रतिशत बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के संकल्प को मजबूत बनाना है . प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय जोशी ने कहा कि "स्कूल रुआर 2025" एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य 5 से 18 वर्ष की आयु के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा में लाना है. 5 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों का आंगनबाड़ी से प्राथमिक विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित करना एवं विद्यालय में नामांकित 5 से 18 वर्ष के बच्चों की नियमित उपस्थिति दर्ज करना है. साथ ही विद्यालय से बाहर रह गए बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना. अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को चिन्हित कर विद्यालय में नामांकन एवं उपस्थिति सुनिश्चित करना है .पिछले वर्षों में कक्षा 1 से 11 तक नामांकित बच्चों का अगले कक्षाओं में नामांकन सुनिश्चित करना उद्देश्य मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि सभी के भागीदारी से ही यह कार्यक्रम सफल होगा. उन्होंने कहा कि 5 वां से 8 वां तक के कुल 17 बच्चों को चिन्हित किया गया है.मौक़े पर शक्ति पद महतो,सुबोध चन्द्र गोराई, प्रकाश प्रामाणिक,प्रशांत महतो, मुखिया,पंसस एवं प्रखंड, अंचल कर्मी उपस्थित थे.