झारखंड » साहिबगंजPosted at: मार्च 31, 2025 साहिबगंज में सनसनीखेज मामला, लापता आदिवासी महिला की पहाड़ी इलाके में मिली लाश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: साहिबगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां बोरियों थाना क्षेत्र में तलाकशुदा आदिवासी महिला माइ बीती मुर्मू, जिसकी उम्र 28 वर्ष उसकी लाश मिली हैं. वह अपने पति गुरु हेंब्रम सोगले गांव की रहने वाली थी. जो बीते गुरुवार से लापता थी. लगभग दो साल से वह अपने घर पे अकेले रहती थी और उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था और उसकी उसकी लाश मोती पहाड़ी सगली टोला के बैहार में मिली हैं. वही बोरियों थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पहली दृष्टा हत्या का मामला लग रहा है लेकिन अभी तक हत्या की पुष्टि नहीं हो पाई हैं. मामले में पुलिस छानबीन जारी हैं.