न्यूज11 भारत
पेशरार/डेस्क: जिले के अति सुदूरवर्ती एवं घोर नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के जंगल में शुक्रवार को एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव के पास से एक स्कूली बच्ची की ड्रेस भी पेशरार थाना पुलिस ने बरामद की है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि किसी छात्रा की हत्या कर उसके शव को जंगल में दफनाया गया था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर पेशरार पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मौजूदगी में मिट्टी हटाई गई तो एक कंकाल बरामद हुआ, जिसके पास स्कूली पोशाक भी मिली हैं.
थाना प्रभारी गैलेन रजवार ने बताया कि कंकाल करीब दो महीने पुराना प्रतीत होता है. शव पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो चुका था और पहचान मुश्किल हो रही है. हालांकि बरामद कपड़ों से यह स्कूली छात्रा का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले की सच्चाई का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और पेशरार थाना पुलिस तमाम पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है.
थाना प्रभारी ने आमजनों से अपील की है कि यदि किसी के घर की बच्ची या युवती बीते दो महीने में लापता हुई है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत और चिंता का माहौल है, लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह मासूम कौन थी और उसके साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किसने किया.