न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर जिले में गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र के पीडिया गांव के पास स्थित जंगल में सुरक्षाबल के जवानों ने 12 घंटें तक अभियान चलाया जिसमें सफलता हासिल करते हुए 12 नक्सलियों को मार गिराया. जिसके शवों को शनिवार की सुबह बीजापुर जिला मुख्यालय पहुंचाया गया. मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है. उनके सिर पर करीब 31 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के जवानों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि राव जंगल में स्पेशन जोनल कमिटी के सदस्य लेंगु, चैतू और PLGA कंपनी नंबर के कमांडर पापा मौजूद है. इसके साथ ही गागलूर एरिया कमिटी के सचिव दिनेश मोडियाम के साथ करीब 100 से 150 नक्सली इलाके में जमे हुए है. जिसके बाद दंतेवाड़ा, सुकमा और बाजीपुर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) स्पेशल टास्क फोर्स, बस्तर फाइटर्स, सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और कोबरा कमांडो की संयुक्त टीम ने शुक्रवार (10 मई) सुबह नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया.
मामले में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान पहली बार एक अनोखी बात देखने को मिली. मुठभेड़ के बाद कई नक्सली पुलिस को गुमराह करने और बचने के लिए अपना यूनिफार्म निकाल लिया और ग्रामीणों के कपड़े पहन लिए. और ग्रामीणों से घुल-मिल गए साथ ही पुलिस से कहने लगे कि वे ग्रामीण है. हालांकि पुलिस ने इलाके से कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है.