राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
बुंडू/डेस्क: रांची जिला के बुंडू अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अफीम खेती,अवैध बालू, पत्थर अन्य खनन पर लगाम लगाने और ट्रैफिक वाहनों की चेकिंग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी क्रिस्टो कुमार बेसरा ने अनुमंडल क्षेत्र के अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, खनन विभाग के अधिकारी और सभी थाने के थानेदारों के साथ बैठक किया. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अफीम खेती पर लगाम लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करने, अवैध खनन पर रोक लगाने, और अनुमंडल क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का अनुपालन के लिए लगातार वाहनों का चेकिंग करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, भूमि सुधार उपसमाहर्ता छवि बरला, कार्यपालक दंडाधिकारी अंजली मेहता,बुंडू थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा, बुंडू, तमाड,सोनाहातू, राहे की प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, और सभी थाने के थानेदार मौजूद थे.