न्यूज़़11 भारत
रांची: केंद्र सरकार की मदद से धनबाद में साइंस सिटी का निर्माण किया जायेगा. तत्कालीन विज्ञान प्रावैधिकी मंत्री समरेश सिंह ने रांची में साइंस सेंटर की स्थापना का प्रयास किया था. रांची जिला प्रशासन की तरफ से इसके लिए मोरहाबादी के चिरौंदी में रीजनल साइंस सेंटर के बगल में साइंस सिटी के लिए भूमि उपलब्ध करायी गयी थी. पर नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड म्युजियम कोलकाता की टीम ने धनबाद के सिंदरी में उपलब्ध करायी जानेवाली जमीन को साइंस सिटी के लिए उपयुक्त माना. इसकी वजह से अब साइंस सेंटर की स्थापना कोयला नगरी धनबाद में की जायेगी. जल्द ही साइंस सिटी के निर्माण की अन्य औपचारिकताएं पूरी की जायेंगी.
सिंदरी में विकसित की जाएगी साइंस सिटी
केंद्र सरकार के सहयोग से सिंदरी में साइंस सेंटर की स्थापना कोलकाता साइंस सिटी के तर्ज पर होगी. बाकायदा इसके लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, बाकि बचे शेष राशि का वहन राज्य सरकार करेगी. झारखंड में होनेवाले साइंस सेंटर की स्थापना की जिम्मेदारी एनसीएसएम को दी गई है, जो केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की एजेंसी है. बता दें कोलकाता साइंस सिटी एशिया का सबसे बड़ा साइंस सेंटर है जिसमें डायनमोशन हाल, अर्थ एक्प्लोरेशन हाल, स्पेस ओडिसी, मैरिटाइम सेंटर, साइंस पार्क, एक्सप्लोरेशन आदि संरचनाएं विकसित की गई हैं. बता दें कि साइंस सेंटर तीन तरह का होता है. राज्य स्तर पर साइंस सेंटर की स्थापना होती है. रांची के चिरौंदी में क्षेत्रीय स्तर का साइंस सेंटर है जबकि जिला स्तर पर जिला विज्ञान केंद्र होते हैं