झारखंडPosted at: जून 30, 2025 पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान साक्ष्य के अभाव में बरी

न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सोनी कुमारी की हत्या 22 मई 2021 को हुई थी. घटना को लेकर मृतिका की मां बनवारी पुरान ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि साल 2018 में सोनी कुमारी की शादी सोनाहातु थाना क्षेत्र निवासी बुद्धेश्वर पुरान से हुई थी. होली के मौके पर सोनी अपने मायके आई थी.
इसी दौरान 3 मई 2021 को सोनी अपने मौसेरे भाई के साथ उनके घर रड़गांव चली गई थी. जिसके एक सप्ताह के बाद सोनी को उनके पति बुद्धेश्वर पुरान ने फोन कर बुंडू बुलाया तो वह चली गई. करीब 2 घंटे बाद सोनी के मौसा ने फोन कर संपर्क साधकर पता लगाना चाहा कि बुंडू पहुंची है या नहीं. रिंग होने के बाजूद फोन रिसीव नहीं किया. जब सोनी के पति बुद्धेश्वर को फोन कर पूछा गया तो उन्होंने बुंडू बुलाने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद सोनी की काफी खोजबिन की गई पर कोई पता नहीं चल पाया. और 22 मई 2021 को नवाडीह के खेत में स्थित खाली मकान में सोनी का शव पाया गया. मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. बाद में पुलिस मामले की गहनता से जांच की तो मृतिका के पति ही आरोपी निकला.