न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. नगर निगम की टीम ने इलाके का पहले निरीक्षण किया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, बोर्ड और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया. अवैध टीन शेड और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को भी गिरा दिया गया.
नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में क्षेत्र में जलजमाव की समस्या बढ़ गई थी, जिसका एक प्रमुख कारण अवैध अतिक्रमण था. स्थानीय विरोध के बावजूद निगम की टीम ने सख्ती दिखाते हुए बुलडोजर चलाया और अतिक्रमण हटाया. बताया गया कि कुछ दिन पहले रांची डीसी, नगर आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि शहर में यातायात व्यवस्था और जल निकासी को सुचारू रखने के लिए ऐसे अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेंगे.