न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंद्रपुरा प्रखंड सभागार मे स्कूल रूआर 2025 कार्यकर्म का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड बीडीओ ईश्वर दयाल महतो, अंचल अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, सहित पुरे प्रखण्ड के सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक मौजूद थे. कार्यकर्म की शुरुआत दीप प्रज्वालित करके की गई. कार्यकर्म मे ड्रॉप आउट बच्चो को पुनः स्कूल से कैसे जोड़ा जाए, स्कूल मे शिक्षा का सुधार कैसे हो, समाज मे पढाई के प्रति लोगो को जागरूक कैसे करे, स्कूल मे बच्चो का नियमित हजारी कैसे हो उस पर चर्चा की गयी. मौके पर मौजूद बीडीओ ने शिक्षको से ड्रॉप आउट बच्चो को स्कूल मे लाने का निर्देश दिया ताकि बच्चे पढ़ लिख कर राज्य और देश का भला कर सके. वही अंचल अधिकारी ने कहा की बच्चो को अच्छी पढ़ाई से उनका जीवन सुधर सकेगा, बच्चे देश का भविष्य है. शिक्षा के बिना बेहतर समाज की कल्पना नही की जा सकती, पढ़ लिखकर बच्चे हमारे तरह बीडीओ ,सीओ , आईएएस आईपीएस , डॉक्टर , इंजिनियर बनकर देश की सेवा मे अग्रिणी भूमिका निभायेंगे और इसमे शिक्षको की अहम भूमिका होती है. उन्होंने प्रखण्ड भर मे शिक्षको द्वारा किये जा रहे कार्यो को भी सराहा और सुचारु रूप से एमडीएम मिल को लागू करने का निर्देश दिया.